Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आईटीआई में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 15 जनवरी को

इंदौर:शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इंदौर में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 15 जनवरी 2024 को प्रात: 10 बजे से किया जा रहा है। शासकीय संभागीय आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि इस मेले में इंदौर एवं पीथमपुर की लगभग 10 कंपनियां शामिल होंगी और साक्षात्कार लेकर अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। मेले में 18 से 28 वर्ष आयु तक के 10वीं, 12वींस्नातकआईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं।

            चयनित अभ्यर्थियों को 8 हजार से 15 हजार रूपये प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित 15 जनवरी को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार हेतु आयोजन स्थल में उपस्थित हो सकते हैं। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्तीअप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जायेगी। मेले में प्रतियोगिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ