इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना लोकसभा अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिये 9 निर्माण कार्यों के लिये 22 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र राऊ स्तिथ ग्राम पंचायत मोरोद में चौधरी मोहल्ला एवं मरीमाता में सामुदायिक भवन में कक्ष निर्माण के लिए ढाई-ढाई लाख रुपए, राऊ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपल्दा के खाती मोहल्ला में सामुदायिक भवन में कक्ष निर्माण हेतु ढाई लाख रुपए, ग्राम पंचायत बिसनावादा में राजपूत मोहल्ला तथा खाती मोहल्ला के सामुदायिक भवन में कक्ष निर्माण के लिए ढाई-ढाई लाख रुपए, विधानसभा क्षेत्र राऊ के ग्राम पंचायत केलोद करताल के राजपूत मोहल्ला में सामुदायिक भवन के कक्ष निर्माण हेतु ढाई लाख रुपए, विधानसभा क्षेत्र राऊ की ग्राम पंचायत मोरोद में राजपूत मोहल्ला के सामुदायिक भवन में कक्ष निर्माण हेतु ढाई लाख रुपए, ग्राम पंचायत रालामंडल के मछली फार्म के पास सामुदायिक भवन में कक्ष निर्माण हेतु ढाई लाख रुपए एवं ग्राम पंचायत तिल्लोर खुर्द की बामन टेकरी के सामुदायिक भवन में कक्ष निर्माण हेतु ढाई लाख रुपए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। निर्माण कार्य के लिये इंदौर के कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यंत्रिकी सेवा को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। स्वीकृत कार्य सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की मार्गदर्शिका के अनुसार करवाने के निर्देश दिये हैं। समस्त निर्माण कार्य 31 मार्च 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गये हैं।
0 टिप्पणियाँ