इंदौर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर को नई सौगात देते हुए नगर परिषद में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। उक्त विकास कार्यों की कुल लागत 3 करोड़ 72 लाख रुपए है। मंत्री श्री सिलावट ने एक करोड़ 24 लाख 71 हजार रुपए की लागत से बन रहे नगर परिषद के नए भवन का भूमिपूजन, सीसी रोड़, नाली निर्माण, सौंदर्यकरण पेवर ब्लॉक जिसके भूमिपूजन आज छः चयनित स्थान पर किया। साथ ही 37 लाख 50 हजार रुपए की लागत के 5 आंगनवाड़ी केंद्रों का लोकार्पण भी किया गया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर परिषद् सांवेर को घर-घर कचरा संग्रहण हेतु 37 लाख 50 हजार रुपए की लागत की पांच कचरा वाहन की सौगात दी गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत सांवेर में स्व. माधवराव सिंधिया उद्यान में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे मंत्री श्री सिलावट के मुख्य आतिथ्य एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्री संदीप चंगेड़िया की विशेष उपस्थिति में केन्द्र शासन के द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण तथा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक सम्मिलित हुए तथा शिविर में आयोजित कैम्प में प्रधानमंत्री स्वनिधि, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पेंशन/समग्र, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार केन्द्र, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना तथा बैंकिग संबंधी कई योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। केन्द्र शासन से संचालित योजना प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री स्वनिधि तथा आयुष्मान कार्ड से लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों के द्वारा "मेरी कहानी मेरी जुबानी" साझा की गई। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा स्वच्छता अभियान अंतर्गत प्रस्तुति भी दी गई।
मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के द्वारा सभी को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर श्री भारतसिंह चौहान, श्री दिलीप चौधरी, श्री अंतर दयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सतीश मालवीय, सांसद प्रतिनिधि श्री पवन डाबी, उपाध्यक्ष श्री जीतू राज राठौर, पार्षद श्री रायसिंह डाबी, श्री पप्पू भावसार, श्री घनश्याम शर्मा, श्री इंद्रेश चावड़ा, श्री जयदीप राय कानूनगो, श्री दशरथ गौड़, श्री राजेंद्र वर्मा, श्री अमित लोबनिया सहित सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ