Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पीएम यशस्वी योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी

इंदौर केंद्र सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पीएम यशस्वी योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 5 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी 2024 कर दिया गया है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री सुमित रघुवंशी द्वारा सभी पात्र विद्यार्थियों को योजना अंतर्गत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अनुरोध किया गया है।

            सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) और विमुक्तघुमंतू एवं अर्ध-घुमंतू जनजातियों (डीएनटी/एस-एनटी) के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं को कारगर बनाने के उद्देश्य से एक व्यापक योजना तैयार की हैजिसका नाम है पीएम-यशस्वी रखा गया है। इसके लक्ष्यों को पाने के लिए पांच उप-योजनाओं के एक साथ लाया गया हैजिससे समय पर आवश्यक धनराशि का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (ईबीसी) के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति की डॉ. आंबेडकर योजना और विमुक्तघुमंतू एवं अर्ध-घुमंतू जनजातियों के लिए प्री-मैट्रिक तथा पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति की डॉ. आंबेडकर योजना को 2021-22 से पीएम यशस्वी की प्रमुख योजना में शामिल कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ