लोकसभा चुनाव के लिए जिले में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने या संशोधन करने की समय-सीमा खत्म हो चुकी है। जिले में पिछले 15 दिनों से चल रहे इस अभियान के तहत नए नाम जुड़वाने के लिए कुल 34 हजार, 890 आवेदन हैं। इसी तरह सूची से नाम हटवाने के 20 हजार और नाम या पता बदलवाने के कुल 29674 आवेदन निर्वाचन विभाग को मिले हंै। इस तरह तीनों प्रक्रिया के लिए कुल 84,565 आवेदन हंै। अब इनकी इंट्री के साथ जल्द ही अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। जिला निर्वाचन शाखा के मुताबिक अब नई सूची के हिसाब से ही मतदान केंद्र तय होंगे। इसमें निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का ध्यान रखा जाएगा। संभावना है कि फरवरी में चुनाव आयोग लोस चुनाव की घोषणा कर सकता है।
मतदाता एक नजर में
जिले में अभी- 27.60 लाख मतदाता, इन्हीं से हुआ था विधानसभा चुनाव
- कुल मतदाताओं की संख्या - 27 लाख, 60 हजार, 851 है।
- 13 लाख, 95 हजार, 424 पुरुष है।
- 13 लाख, 65 हजार, 322 महिला तथा 105 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
- जिले में कुल 2486 मतदान केंद्र हैं।
0 टिप्पणियाँ