22 जनवरी तक उत्तर प्रदेश की बहु चर्चित 69000 शिक्षक भर्ती के 6800 दलित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के समस्याओं का अगर समाधान नहीं होता है, तो अपनी बात विश्व पटल पर रखने के लिए विश्व भर से जहाँ लोग दिव्य और नव्य अयोध्या धाम को देखने के लिए आ रहे हैं, वही 69000 शिक्षक भर्ती के दलित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी अपना धरना प्रदर्शन इको गार्डन से हटाकर अयोध्या धाम स्थापित करने का विचार बना चुके हैं।
अगर सरकार इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास नहीं करती है, तो जो सरकार ने अपनी छवि हिन्दुत्व को लेकर बनाई है, वो धूमिल होने में देर नहीं लगेगी। आप सभी को पता हो लगभग 570 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी 16-17 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे है, उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुखिया बाबा योगी आदित्यनाथ बेसिक के उन अधिकारियों की सुनते हैं, जो पिछड़ों और दलितों के प्रति क्षीण मानसिकता से भरे है, जिससे योगी बाबा जी अपनी पिछड़ी और दलित अभ्यर्थियों के प्रति न्याय नही कर पा रहे है।
0 टिप्पणियाँ