Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने हेतु वाहनों की हुई चेकिंग

इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा दिये गये निर्देश आर.टी.ओ.जिला प्रशासनयातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न मार्गों पर वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वाहनों के बीमाफिटनेसपरमिटरजिस्ट्रेशनप्रदूषण प्रमाण पत्रचालक लायसेंसचालक-परिचालक वर्दी में है अथवा नहींयात्रियों की ओव्हरलोडिंग आदि चेक किया गया। नियम विरुद्ध वाहन संचालन पाये जाने पर वाहन संचालकों के खिलाफ विभिन्न अपराधों में चालानी कार्यवाही की गई एवं  बिना परमिट संचालन पाये जाने पर एक बस जप्त की गई। वाहनों की आकस्मिक चेकिंग और चालानी कार्यवाही के दौरान संबंधित क्षेत्र के एसडीएमपरिवहन विभाग और यातायात विभाग का अमला भी मौजूद था।

            क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि उक्त कार्रवाई के तहत कुल 127 वाहनों के विरूद्ध विभिन्न अपराधों में चालानी कार्यवाही कर दण्ड राशि 1 लाख 23 हजार 900 रुपए वसूल किये गये। उन्होंने बताया कि एक बस MP41-P1891 बच्चों को उज्जैन से ग्रेड मांचल पिकनिक पर ले जा रही थी। चेक करने पर पिकनिक का परमिट नही पाया गया।  बिना परमिट के वाहन संचालन पाये जाने के अपराध में उक्त बस जप्त की गई। इंदौर-उज्जैन मार्ग पर कुल 29 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। इसी तरह इंदौर खंडवा-बुरहानपुर मार्ग पर 25 वाहनोंइंदौर-देवास मार्ग पर 15 वाहनोंइन्दौरमहूमानपुरखरगोनबडवानीसेंधवा मार्ग पर 26 वाहनोंइंदौर-हरदा-होशंगाबाद रोड पर 13 वाहनों तथा इंदौर, बेटमाधारझाबुआअलिराजपुर मार्ग पर 19 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ