Header Ads Widget

Responsive Advertisement

श्री पटेल संजोयक, श्री परमालिया अध्यक्ष सहित मंच के पदाधिकारी सर्वानुमति से चयनित

 नेताजी सुभाष मंच के चुनाव के साथ चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 23 जनवरी से 26 जनवरी

श्री पटेल संजोयक, श्री परमालिया अध्यक्ष सहित मंच के पदाधिकारी सर्वानुमति से चयनित
इन्दौर। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा.... का नारा देने वाले देश के महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127वीं जयंती  को मनाए जाने के उद्देश्य को लेकर सुभाष मंच द्वारा बैठक बुलाई गई थी, जिसमें 1980 से आरंभ और 1995 से नेताजी सुभाष के शताब्दी वर्ष से आज तक 29 वर्ष से लगातार नेताजी सुभाष मंच को जीवित रखकर विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्य करने वाले नेताजी सुभाष मंच का निर्विरोध सर्वानुमति से संचालक मंडल का गठन किया गया।
मंच में सर्वानुमति से गति प्रदान करने में अपना योगदान देने वाले पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल को संयोजक पद पर चुना गया। साथ ही नेताजी सुभाष के पथ चिन्हों पर कार्य करने का प्रयास करने वाले समाजसेवी जो विगत कई वर्षों से मंच के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं ऐसे मदन परमालिया को पुन: अध्यक्ष चुना गया। मंच गठन में उपाध्यक्ष विशाल आमणापुरकर, महासचिव विजय सिंह राठौर, सचिव गणेश वर्मा, सहसचिव संजय जयंत, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार जैन मनोनीत हुए। संरक्षक मंडल में सर्वश्री आनंद मोहन माथुर, सज्जनसिंह वर्मा, अर्चना जायसवाल, मनोहर धवन आदि को चुना गया।
सर्वानुमति से 23 जनवरी सुभाष जयंती पर चार दिवसीय कार्यक्रम निर्णय लिया गया, जिसमें 23 जनवरी को 5 विभुतियों को नेताजी सुभाष अलंकरण से नवाजा जाएगा। 24 जनवरी को शहीद और सैनानियों की स्मृति में पौधारोपण, 25 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के घर जाकर उनका स्वागत एवं उनके नाम की पट्टी का घर-घर जाकर लगाई जाए। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्र ध्वज वितरण कर मनाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ