Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बहन बेटियों ने हमेशा देश का नाम रोशन किया * पदक विजेता सुरभि सांखला का सम्मान

देश की बहन बेटियों ने भारतवर्ष का नाम सदैव ही विश्व पटल पर रोशन किया है। मातृशक्ति ने साबित किया है कि वह हर क्षेत्र में अव्वल और सर्वश्रेष्ठ है। यह बात हातोद तहसील के भागवत कथा वाचक पंडित जितेंद्र पाठक ने कहीं। वे बहरीन में संपन्न एशियन मिक्स मार्शल आर्ट स्पर्धा में इंदौर की एडवोकेट सुश्री सुरभि सांखला का पाकिस्तान को हराकर सिल्वर पदक जितने पर सम्मान कर रहे थे। इस दौरान मुख्य रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष मोतीलाल राजोरिया, पार्षद श्रवण खत्री, फूलचंद खत्री, अशोक मालवीय, लक्ष्मी नारायण खत्री, मनसुख पहलवान आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ