22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा शहर राममय रहा। अल सुबह 5 बजे से ही मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, सुंदर कांड से लेकर मोहल्लों में श्रीराम कथा का आयोजन हुआ। दिन ढलते ही शहर में दिवाली जैसा माहौल बना, घर-घर दीप जलाए गए। बच्चों द्वारा घर-घर राम आधारित रंगोलियां बनाई गई।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पितृ पर्वत पर लगाई गई बड़ी स्क्रीन में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव LIVE देखा और गोविंदा आला रे..गाते हुए नृत्य भी किया। वहीं और देर शाम पलासिया चौराहे पर पहुंच कर युवाओं के साथ भजन भी गया
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सरकारी एमटीएच अस्पताल में 14 डिलीवरी हुई है इनमें 6 मेल हैं। दोपहर 12:00 से 12:30 के बीच 4 बच्चे हुए, जिनमें दो मेल हैं। इसी तरह पीसी सेठी हॉस्पिटल में 10 डिलीवरी हुई है जिसमें 4 मेल चाइल्ड हैं।
देर शाम शहर में दीवाली जैसा नजारा
सोमवार शाम करीब छ: बजे से शहर की हर गली में दीपावली जैसा माहौल रहा, गली- गली आतिशबाजी की गई। वीर अलीजा सरकार मंदिर शाम की महाआरती के बाद 11 हजार दीयों से जगमग हो उठा। वहीं छत्रीबाग स्थित श्री लक्ष्मी वेंकटेश मंदिर में दीपोत्सव के साथ अयोध्या में प्रतिष्ठित रामलला की दिव्य रंगोली बनाई गई। शहर के C-21 मॉल में विशेष लाइटिंग की गई थी। यहां बनाई गई राम मंदिर की प्रतिकृति के साथ लोग सेल्फी ले रहे। नजदीक की एक गली को विशेष लाइटिंग के मदद से भगवान राम के तीर धनुष से सजाया गया।
पूरे शहर में दिन भर चला भजन और भंडारे का आयोजन
मेयर ने बस्तियों में रहवासियों के साथ देखा लाइव प्रसारण, साथ में जलपान किया
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने विदुर नगर बस्ती में रहवासियों के साथ राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इस दौरान मिठाई वितरण, आतिशबाजी और ढोल के साथ रहवासियों ने खुशियां मनाई और ऐतिहासिक दिन के साक्षी बने। मेयर ने रहवासियों के साथ जलपान किया।
जिला कोर्ट परिसर में प्राण प्रतिष्ठा व चल समारोह
इंदौर जिला कोर्ट में वकीलों ने भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमृधाम से मनाया। कोर्ट परिसर में भगवान की तस्वीर लेकर चल समारोह निकाला गया और जयकारे लगाए। एडवोकेट और भाजपा विधि प्रकोष्ठ के इंदौर नगर सह संयोजक राजेश खंडेलवाल ने बताया कि पूरे देश में आज हर्ष का माहौल है। सभी दिवाली की तरह आज उत्सव मना रहे है। इंदौर जिला कोर्ट परिसर में वकीलों ने भगवान श्रीराम की तस्वीर लेकर ढोल-ताशे के साथ चल समारोह निकाला। इस दौरान वकीलों ने भगवान के जयकारे लगाए और परिसर स्थित में महाआरती करने के साथ ही महा प्रसादी वितरण किया गया। कोर्ट परिसर को भगवा गुब्बारों और पताकाओं से सजाया गया व कारपेट बिछाई गई थी। आयोजन में भजनों और ढोलक की थाप पर वकीलगण खूब थिरके।
यह भी पढ़ें
इंदौर में है मूंछों वाली भगवान राम की मूर्ति:क्षत्रियों की तरह राम-लक्ष्मण की मूंछें, इस मंदिर में शनि की भी होती है विशेष पूजा
इंदौर में भगवान राम का एक मंदिर ऐसा भी है जहां उनकी मूछों वाली मूर्ति विराजित है। प्रभु राम और लक्ष्मण के मुखमंडल पर तनी हुई मूंछों से सुकुमार राम नहीं बल्कि क्षत्रिय रूप में उनके दर्शन होते हैं। ये इंदौर की एक मात्र मूर्ति है जहां प्रभु राम मूंछ वाले स्वरूप में है। अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर जानिए शहर के मूंछ वाले राम दरबार के बारे में…
0 टिप्पणियाँ