लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिगुल बज चुका। किसी भी दिन आचार संहिता लगने का ऐलान हो सकता है। इसी बीच बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें एमपी के बचे हुए पांच नामों का ऐलान कर दिया गया है। इंदौर से शंकर लालवानी के नाम पर संस्पेस बरकरार था लेकिन पार्टी ने भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है।
कौन हैं शंकर लालवानी
शंकर लालवानी अभी वर्तमान में इंदौर से सांसद हैं।इनके राजनीति में आने की शुरूआत 1993 से हुई। पहली बार इन्हें 1993 में वार्ड का बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया।इसके बाद 1996 में ये पार्षद बनें। फिर इन्होंने नगर निगम के सभापति का पद भी संभाला। कुछ समय बाद इन्हें पार्टी का नगर अध्यक्ष बनाया। शंकर लालवानी को नगर निगम का अध्यक्ष भी बनाया गया। अध्यक्ष पद रहते हुए ही उन्हें आईडीए की जिम्मेदारी दी गई। फिर 2019 में बीजेपी ने उनपर भरोसा जताते हुए इंदौर से लोकसभा का टिकट दिया। उस पर उन्होंने जीत पाई और बन गए इंदौर के सांसद। शंकर लालवानी ताई सुमित्रा महाजन और शिवराज के करीबी भी बताए जाते है।इनकी सिंधी समाज को वोटवैंक पर अच्छी पकड़ है।जानिए कौन है बीजेपी के 29 उम्मीदवार
इंदौर- शंकर लालवानी
धार- सावित्री ठाकुर
उज्जैन- अनिल फिरोजिया
छिंदवाड़ा- विवेक बंटी साहू
बालाघाट- भारती पारधी
मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड- श्रीमति संध्या राय
ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाहा
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर- श्रीमति लता वानखेड़े
टीकमगढ़- वीरेन्द्र खटीक
दमोह- राहुल लोधी
खजुराहो- वीडी शर्मा
सतना- गणेश सिंह
रीवा- जनार्दन मिश्र
सीधी- राजेश मिश्रा
शहडोल- हिमाद्री सिंह
जबलपुर- आशीष दुबे
मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगबाद- दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
भोपाल- आलोक शर्मा
राजगढ़- रोडमल नागर
देवास- महेन्द्र सिंह सोलंकी
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
रतलाम- अनिता चौहान
खरगोन- गजेन्द्र पटेल
खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल- दुर्गादास उइके
0 टिप्पणियाँ