इन्दौर। श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट द्वारा इन्दौर जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अधिवक्ता पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय एवं पूर्व विधायक एवं ट्रस्ट के संरक्षक सत्यनारायण पटेल थे। आपने कहा कि वंचित परिवारों एवं जरूरतमंदों के लिए न्यायपालिका में अभीभाषकों का सबसे बड़ा योगदान होता है, जिनके मार्गदर्शन में वंचितों को लाभ मिलता है।
म.प्र. स्टेट बार काउंसिल के सदस्य जय हार्डिया ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि अभिभाषक एवं हम सब मिलकर न्याय दिलाने में पूर्ण क्षमता से कार्य करते हैं और यही हमारा कर्तव्य है।
विशेष अतिथि कांग्रेस नेता रघु परमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभिभाषकगण बड़ी ही निष्ठा से अपने दायित्व को निभाते हुए न्यायपालिका में अपना योगदान दे रहे हैं।
जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल एवं समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि इस अवसर पर नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीराम भदोरिया, पुरुषोत्तम सोमानी, कपील बिरथरे, रत्नेश पाल, विकास चौबे, निमिष सोलंकी, सुनीता योगी, मनीषा पाण्ड्या, निरज सिरसिया, नमन दुबे सहित अन्य न्यायालय में सेवा देने वाले अभिभाषकों का शाल-श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया।
अतिथियों का स्वागत दिनेश मालवीय, चेतन चौधरी, विजय राठौर, नरेन्द्र सूर्यवंशी, गणेश वर्मा आदि ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से एडव्होकेट अजय शंकर विकास को भी सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
कार्यक्रम का संचालन संतोष यादव (एड.) ने किया। आभार मदन परमालिया ने माना।
0 टिप्पणियाँ