विकासखण्ड राणापुर के ग्राम भुरीमाटी के रहने वाले श्री आनन्द रतनसिंह वसुनिया की आजीविका का मुख्य साधन कृषि था। रतनसिंह को एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत विभागीय अधिकारी डॉ. गौरव बामनिया द्वारा अनुदान पर कडकनाथ चूजे प्रदाय योजना के बारे में बताया गया। रतनसिंह को योजना अंतर्गत 40 कडकनाथ के चूजे प्रदान किए गए। रतनसिंह ने उन चूजों को बडाकर किया एवं बाजार में बेच दिया। इस प्रकार रतनसिंह को बेचे हुए मुर्गा-मुर्गी तथा अण्डे से आय प्राप्त होने लगी जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिती में सुधार आया। अब उनके परिवार का भरण-पोषण अच्छी तरह चल रहा है एवं अब वे परिवार की सभी जरूरतों को भी पूरा करने में सक्षम है। रतनसिंह आगे भी यह कार्य निरंतर करते रहेगे।
0 टिप्पणियाँ