Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इन्दौर में प्रारंभ हुआ एफपीओ मेला-तरंग

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की अभिनव पहल पर मध्यप्रदेश में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का सामुहिकता का जश्न मनाने तथा एक दूसरे के सर्वोत्तम एवं अनुकरणीय कार्यो के प्रदर्शन एवं अनुभव सांझा करने के उद्देश्य से एफपीओ मेला-तरंग का तीन दिवसीय आयोजन कृषि महाविद्यालय प्रांगण इन्दौर में किया जा रहा है। एफपीओ मेला-तरंग का उद्घाटन उप प्रबन्ध निदेशक नाबार्ड डॉ. अजय कुमार सूद तथा मुख्य महाप्रबन्धक नाबार्ड आरओ भोपाल श्री सुनील कुमार द्वारा किया गया।

            किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के लिए अपने उत्पादों को बढ़ावा देने और विपणन करने के लिए एक विशेष मंच है। मेले का आयोजन नाबार्ड द्वारा लघु किसान कृषि-व्यवसाय कंसोर्टियम (एसएफएसी) और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के सहयोग से किया जा रहा है। इस मेले का 3 मार्च को समापन होगा। मेले में प्रदेश के 45 से अधिक किसान उत्पादक संगठनोंमध्य भारत कंसोटियम तथा बाएफ लाइव्ली हुड्स द्वारा अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर डॉ. के.एन.पाठक डीन कृषि महाविद्यालयश्री सुनील शर्मा चेयरमेन मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक इन्दौरश्री पंकज यादव महाप्रबन्धक नाबार्डश्री कमर जावेद महाप्रबन्धक नाबार्डश्री एस.सी. साहू उप महाप्रबन्धकश्री अविनाश सेवलकर उप महाप्रबन्धक नाबार्डश्री व्ही.बी. द्यासा रीजनल डायरेक्टर बाएफ नासिकश्री पवन पाटीदार राज्य प्रमुख बाएफ भोपालश्री नागेश चौरसिया डीडीएम नाबार्ड इन्दौर भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ