Header Ads Widget

Responsive Advertisement

International Conclave: देशभर के बिजनेसमेन बोले, दुनिया भर के देशों की निगाह भारत पर

 International Conclave of IMA: ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को दो दिवसीय इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन की इंटरनेशनल कॉन्क्लेव का शुभारंभ हुआ, जिसमें देशभर के 10 दिग्गज उद्योगपतियों ने 'अनलॉकिंग ग्लोबल पोटेंशियल - शेपिंग द फ्यूचर ऑफ भारत' विषय पर अनुभव शेयर किए... दुनिया भर के देशों की निगाह अब भारत पर है...

International Conclave of IMA: ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को दो दिवसीय इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन की इंटरनेशनल कॉन्क्लेव (International conclave in mp) का शुभारंभ हुआ, जिसमें देशभर के 10 उद्योगपतियों ने 'अनलॉकिंग ग्लोबल पोटेंशियल- शेपिंग द फ्यूचर ऑफ भारत' विषय पर अनुभव शेयर किए। इस मौके (International conclave in mp) पर कवि राजीव ने अपने जीवन से जुड़े अनुभवों को साक्षा किया और कहा, मैंने अपने कॅरियर की शुरुआत बीपीओ कंपनी में कॉल सेंटर से की थी। मुझे बनना आरजे था, मैंने की बीएससी कैमेस्ट्री और चला गया कॉल सेंटर। यानि स्टार्टअप किसी ओर चीज का शुरू करना था और मुझे फंडिंग किसी ओर चीज की मिल गई।

मीडिल क्लास का बच्चा जब ग्रेजुएट कर रहा होता है तो घरवालों को उम्मीदें बन जाती है कि अब बेटा कमाएगा। तब जेहन में बहुत कमाई करने का मकसद नहीं होता बल्कि दादी का इलाज और बहन की शादी की जिम्मेदारी सामने होती है। इस मौके पर आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर हिमांशु राय ने कहा, प्रभावशाली चिकित्सा उपलब्धियों के साथ भारत के दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और उन्नत स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी बनने की उम्मीद है।

भारत के पास दुनिया का सबसे कुशल और नवोन्मेषी कार्यबल होने और अपनी तकनीकी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन को पूरा करने का भी अनुमान है। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के प्रबंध निदेशक अल्पेश शाह ने लघु और दीर्घकालिक रोड मैप के बारे में जानकारी दी। मनीष गुलाटी, प्रिंसिपल आर्किटेक्ट, एमओएफए ने कहा, अद्भुत नवाचारों के साथ निर्माण तकनीक नए स्तर पर पहुंच गई है। इंटरग्रो एसेट मैनेजमेंट के संस्थापक रामाश्रय यादव ने कहा, वैश्विक निवेश केंद्र की ओर बढ़ने वाली सहायक नीतियों द्वारा पोषित मजबूत मांगों की पहचान करके भारत की अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक रूप से विकासशील देश के रूप में बदल रही है।

डॉ. परिमल मर्चेंट एसपी जैन स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट ने कहा, जीवन असफलताओं से सीखने का नाम है। पहले दिन समसिका मार्केटिंग कंसल्टेंट्स के संस्थापक अध्यक्ष जगदीप कपूर, कैपिलरी के सीईओ समीर गर्दे, स्ट्रैटिनफिनिटी एलएलपी के सीईओ एम. बालासुब्रमण्यम ने भी अपने अनुभव शेयर किए।












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ