श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार तड़के चार बजे पट खोलने के पश्चात भस्म आरती में महाकाल को जल से स्नान कराया गया। मंत्रोउच्चार के साथ दूध दही घी शक्कर रस के पंचामृत से अभिषेक पूजन किया गया। भांग,चन्दन,सूखे मेवे, सिंदूर आभूषण से मनमोहक श्रृंगार किया गया।
0 टिप्पणियाँ