Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' को आड़े हाथों लिया

मोदी भक्त है महाकाल का, गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है......

capture_1.pngप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के रास्ते लगातार बंद कर रही है। अगले पांच साल में तिजोरियों से भ्रष्टाचार का पैसा निकालने का काम और तेजी से होगा।गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं

मोदी आदिवासी अंचल बालाघाट में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी मौज करने पैदा नहीं हुआ। अभी तो विकास की फुलझड़ी जलाई है, रॉकेट लॉंन्च करना बाकी है। असली दिवाली मनाना बाकी है। मोदी भक्त है महाकाल का, गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है। कांग्रेस आज भी पुरानी मानसिकता में जकड़ी है। आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन के अधिकारों से वंचित रखा है। विधानसभा चुनाव में आप सभी ने मिलकर कांग्रेस को पूरी तरह से साफ कर दिया था। चुनाव में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं बल्कि स्वयं ही एक-दूसरे से लड़ रहे हैं।

नोट गिनते-गिनते मशीन थक जाती है

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के एक-एक रास्ते को बंद कर रही है। गरीबों के हक के पैसा सीधे उनके खातों में भेज रही है। जिन लोगों ने देश का पैसा लूटा है, उन पर कानून का शिकंजा भी कसा जा रहा है। परिवारवादी पार्टियों के नेताओं के पास भ्रष्टाचार का पैसा है। नोट गिनते-गिनते मशीन थक जाती है, बिगड़ जाती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी, इंडी गठबंधन के लोग खुलेआम भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई रोकने के लिए कार्य कर रहे हैं। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो
कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का पैसा जिस-जिस तिजोरी में गया है, वह उसे बाहर निकालकर रखेंगे। अगले पांच वर्ष में यह काम और तेजी से होगा।

इंडी गठबंधन पर जमकर बोला हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने एक इंडी गठबंधन बनाकर देश के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। ये लोग आपस में एक-दूसरे से झगड़ते हैं पर मोदी को रोकने के लिए साथ आने की बात कहते हैं। इंडी गठबंधन वाले मोदी को नहीं देश के विकास को रोकाना चाहते हैं। वे उन्हें गालियां, धमकियां दे रहे हैं। लेकिन मैं अपना सबकुछ छोड़कर देश सेवा के लिए कार्य कर रहा हूं। मोदी के लिए मेरा भारत ही मेरा परिवार है। जो तिजोरियां भरने के लिए आए हैं, वो मोदी को धमकी न दें। मोदी कमाई भी देश के काम लगा देने की हसरत रखता है। पीएम ने कहा कि देशद्रोही ताकतों को अंजाम तक पहुंचाना सीखा है। इंडी गठबंधन उनसे इतना चिढ़ा हुआ है कि मोदी देश की सुरक्षा की गारंटी देता हैं ये लोग गाली देते हैं। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होती है तो वे मोदी को गाली देते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ