इंदौर : प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के डायरेक्टर हिमांशु जैन, को शिक्षा, कौशल विकास और अनुसंधान में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए देश के अग्रणी शिक्षाविदों की प्रतिष्ठित संस्थान, सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) द्वारा "एडुप्रिन्योर ऑफ द ईयर 2024" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें सीईजीआर द्वारा आयोजित शिक्षा शिखर सम्मेलन "विज़न 2047 इन एजुकेशन" में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिएशन कौंसिल, एनबीए, एन इ टी ए के चेयरमेन प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे, एआईसीटीई के चेयरमेन प्रो. टीजी सीताराम, सीईजीआर के संरक्षक प्रो. केके अग्रवाल, सीईजीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. जीडी यादव द्वारा देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
इस प्रतिष्ठित सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हिमांशु जैन ने इस पुरस्कार का श्रेय प्रेस्टीज ग्रुप के संस्थापक, पद्मश्री डॉ. नेमनाथ जैन, प्रेस्टीज एजुकेशन फॉउंडेशन के चेयरमेन डॉ डेविश जैन तथा वाईस चेयरमेन डिपिन जैन द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को दिया तथा प्रेस्टीज शिक्षण समूह द्वारा प्रदान की जा रही मध्य प्रदेश एवं मध्य भारत में विश्व स्तरीय अफोर्डेबल शिक्षा की विरासत को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के सीनियर डायरेक्टर डॉ देबेसिस मल्लिक, डायरेक्टर कर्नल डॉ एस रमन अय्यर के साथ साथ समूह के फैकल्टीज ने जैन को इस पुरस्कार के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
0 टिप्पणियाँ