चार धाम यात्रा के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद रहेगा। बाद में श्रद्धालुओं की संख्या देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को चार धाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की।
इस दौरान धामी ने श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने के लिए टूर ऑपरेटरों के लिए एडवाइजरी जारी करने का निर्देश दिया। उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई है। यात्रा शुरू होने के बाद से ही चारों धामों में क्षमता से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रा के शुरू होने के 10 दिन के भीतर 26 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारों धामों के दर्शन कर लिए हैं।
0 टिप्पणियाँ