पीएम नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश की धार और खरगोन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन को जमकर आड़े हाथों लिया।
मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के लिए चल रही 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने चौथे चरण में होने वाले चुनावों के लिए चुनाव प्रचार किया। पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को धार और खरगोन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान धार में चुनावी सभा के बीच कुछ ऐसा हुआ की पीएम मोदी ने अपना भाषण बीच में ही कुछ देर के लिए रोक दिया और काफी प्रसन्नता के साथ मंच से ही कुछ देर तक अपने हाथ को हिलाते रहे। धार और खरगोन में चुनावी सभा के दौरान ने पीएम ने अपने अंदाज में कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना भी साधा।
धार में पीएम नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ सभा में पहुंची थी। लेकिन हजारों की भीड़ के बीच भाषण दे रहे पीएम नरेन्द्र मोदी की नजर दूर अपने पिता के कंधे पर बैठी एक मासूम बच्ची पर पड़ी जो पीएम मोदी की तस्वीर वाली तख्ती हाथ में लिए हुए थी। इस बच्ची को देखकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपना भाषण कुछ देर के लिए रोक दिया। बच्ची की तरफ देखकर पीएम लगातार हाथ हिलाते रहे और फिर कहा कि देखिए एक प्यारी प्यारी गुड़िया वहां से हाथ ऊपर कर रही है शाबाश..इतनी छोड़ी गुड़िया सभा में आ गई है। देखिए ये 2047 का वोटर है ये बेटी अभी से 2047 की तैयारी कर रही है। पीएम मोदी की ये बात सुनकर पूरा सभास्थल तालियों और मोदी-मोदी से गूंज उठा।
धार और खरगोन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की तैयारी करने को लेकर जमकर हमला बोला। खरगोन में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आ गई तो वो ठेकों में,नौकरियों में और यहां तक की खेलों में भी अपने वोट बैंक को आरक्षण देगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस सरकार में आ गई तो क्रिकेट टीम में कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा ये भी कांग्रेस धर्म के आधार पर तय करेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर बरसते हुए आगे कहा कि ऐसा करना ही था तो 1947 में देश के टुकड़े क्यों कर दिए उस समय ही भारत को मिटा देते। कांग्रेस वालों कान खोलकर सुन लो..जब तक मोदी जिंदा है नकली सेकुलिजम के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा। ये हजारों वर्ष पुराने भारत को उसकी इस संतान की गारंटी है।
0 टिप्पणियाँ