इन्दौर। श्री वासूदेव चन्द्रवंशी यादव समाज संघ मध्यप्रदेश के तत्वावधान में संगठन के संयुक्त सचिव सुभाष वरुण द्वारा आयोजित एक समारोह में नांदूरा के समाजसेवी रामभक्त हनुमान, हनुमान भक्त घनश्याम पीपरे को मालवी पगड़ी, शाल-श्रीफल के साथ हनुमानजी की गदा प्रदान कर उनका सम्मान किया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री वासूदेव चंद्रवंशी यादव समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया, सुभाष वरुण, राजकिशोर यादव, संजय जयंत, समाजसेवी मोहन यादव, शिव यादव, गोपाल रसेन, राजेन्द्र चंदेल, श्रीमती भारती नीम, राजेन्द्र यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री परमालिया ने कहा कि घनश्याम पीपरे जैसे बहुत ही कम भक्त हैं, जो धर्म में आस्था रखकर धर्म ध्वाज लेकर चल रहे हैं। ऐसे समाजसेवी को सम्मानित करके हम गौरान्वित है। कार्यक्रम का आभार सुभाष वरूण ने माना।
0 टिप्पणियाँ