यमुनोत्री धाम के बाद अब गंगोत्री धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या 11 हजार हो गई है। सिर्फ उन गाड़ियों को ही आगे गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए भेजा जाएगा, जो गंगनानी और हर्षिल घाटी के पास हैं।
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। 10 मई को गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले दिए गए हैं, जिसके बाद यहां पिछले तीन दिनों से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आ चुके हैं। चारधाम यात्रा का दूसरा पड़ाव गंगोत्री है, जहां मां गंगा की पूजा होती है। अब गंगोत्री धाम में भी सोमवार को क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने के बाद पर्यटकों को रास्ते में ही रोक दिया गया।
गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या 11 हजार पारयमुनोत्री धाम के बाद अब गंगोत्री धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या 11 हजार हो गई है। सिर्फ उन गाड़ियों को ही आगे गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए भेजा जाएगा, जो गंगनानी और हर्षिल घाटी के पास हैं। वहीं, तेलखा से आगे पर्यटकों की गाड़ी को रोक दिया गया है।
गंगोत्री धाम में एक दिन में श्रद्धालुओं की क्षमता 11,000प्रशासन का कहना है कि गंगोत्री धाम में एक दिन में श्रद्धालुओं की जो क्षमता है, वो 11,000 है। दोपहर के बाद प्रशासन ने गंगोत्री धाम में तेलखा से आने वाले पर्यटकों को रोक दिया। वहीं, उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि जनपद मुख्यालय से सिर्फ दो किलोमीटर दूर तेलखा पर गंगोत्री धाम के पर्यटकों को आगे आने से रोक दिया गया है। जिन श्रद्धालुओं की गाड़ी गंगनानी और हर्षिल घाटी के पास है, आज सिर्फ उन्हीं को आगे गंगोत्री धाम भेजा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ