Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मतदान दलों की वापसी पर ढोल बजाकर और पुष्पहारों से किया गया स्वागत

 

सबसे पहले पहुंचे पालदा स्थित सेंट अरनॉल्ड स्कूल में स्थित तीन मतदान केन्द्रों के दल

इंदौर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत इंदौर जिले में 13 मई को मतदान हुआ। मतदान केन्द्रों पर मतदान पूर्ण करने के बाद देर शाम  नेहरू स्टेडियम में मतदान दलों की सकुशल वापसी शुरू हुई। सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन अन्तर्गत पालदा के सेंट अरनॉल्ड स्कूल में स्थित तीन मतदान केन्द्रों के दल एक साथ नेहरू स्टेडियम पहुंचे। स्टेडियम में कलेक्टर श्री आशीष सिंहआयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।  मतदान दलों के लौटने पर ढोल और पुष्पाहारों से उनका स्वागत किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान दलों से मिलकर उन्हें बधाई दी।

            मतदान दलों के नेहरू स्टेडियम पहुंचने पर नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा ने अगवानी की। दल के सभी सदस्यों का ढोल बजाकर और पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत किया गया। मतदान दलों के पहुंचने पर श्री अभिलाष मिश्रा ने दलों के सभी सदस्यों का स्वागत कर सफलतापूर्वक लोकतंत्र के इस महायज्ञ को पूर्ण कराने के लिए आभार जताया। सबसे पहले आने वाले मतदान दलों में दो दल पिंक बूथ के थे जिनकी पूरी टीम में महिलाओं ने मतदान संपन्न कराया। इनमें कुछ महिलाकर्मी अंतिम बार चुनाव का दायित्व निभा रही हैं। उनका कहना था कि वे अगले कुछ वर्षों में ही सेवानिवृत्त होने वाली हैंअंतिम बार चुनाव का दायित्व सफलतापूर्वक निभाने पर वे बेहद प्रसन्न और अभिभूत थी। अपना स्वागत देखकर उनकी पूरी थकान दूर हो गई। पिंक बूथ की महिला दल में पीठासीन अधिकारी अनिता कुशवाहपी-1 सुधा सांवनेरपी-2 आशा मेहरा और पी-3 रीना सोनी शामिल थीं। इसी तरह दूसरे महिला दल में पीठासीन अधिकारी चंपा कड़ोदपी-1 प्रीतिरूचिता जोशीपी-2 मोनिका शरग और पी-3 सफीका नवाब शामिल थीं।

            मतदान दल के सभी सदस्य जिला प्रशासन द्वारा किए गए स्वागत और आत्मीय अगवानी से बेहद अभिभूत थे। प्रशंसा और शाबासी के स्नेहिल शब्दों ने उनकी थकान को छूमंतर कर दिया था। मतदान दलों और उनकी सामग्री को स्टेडियम के मुख्य द्वार से उनके निर्धारित टेबल पर पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध थी। सामग्री को रिक्शा से निर्धारित टेबल तक पहुंचाया गया। ई-रिक्शा की इस व्यवस्था की मतदान दलों ने खूले मन से सराहना की। इसके तुरन्त बाद दूरस्थ देपालपुर अचंल से भी मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ