इंदौर: छात्रों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता और शारीरिक गतिविधि के बीच एक स्वस्थ संतुलन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (पीआईएमआर) के यूजी कैंपस द्वारा खेल स्पर्धा "यूजी ज्योत्सव" का आयोजन कोय गया। इस स्पर्धा में शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल जैसे विभिन्न इनडोर एवं आउटडोर खेलों में भाग लेकर अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
बास्केटबॉल 3 X 3 शोडाउन में नौ टीमों के बीच शीर्ष स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखी गई। फाइनल में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की टीम बुल्स विजयी रही, जबकि टीम प्रेस्टीज उपविजेता रही।
पुरस्कार वितरण समारोह में प्रसिद्ध भारतीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, डीएवीवी में शारीरिक शिक्षा निदेशक डॉ सुधीरा चंदेल, जीआईसीसी इंदौर के खेल अधिकारी डॉ महेन्द्र कुमार मिश्रा और कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ कृपा कांत सोनी उपस्थित रहे। विजेता और उपविजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
डॉ मिश्रा और डॉ चंदेल दोनों ने प्रेस्टीज स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न खेल आयोजनों में लड़कियों और लड़कों की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि की सराहना की। उन्होंने पीआईएमआर के निदेशक कर्नल डॉ एस रामन अय्यर और खेल कोच सुनील कुमार बिल्थरिया के नेतृत्व की सराहना की।
0 टिप्पणियाँ