प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में रोड शो शुरू हो गया है। बीएचयू से पीएम मोदी लंका पर स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पहुंचे। यहां उन्हें पुष्प चढ़ाकर नमन करने के बाद रथ पर सवार होकर रोड शो शुरू कर दिया। पीएम मोदी के साथ रथ पर सीएम योगी भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं। वह मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले सोमवार को छह किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया है। बीएचयू के सामने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर नमन करने के बाद पीएम मोदी पहले से तैयार गाड़ी पर सीएम योगी के साथ सवार होकर रोड शो कर रहे हैं।
उनका रोडशो बीएचयू के मेन गेट से काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएगा। यह दूरी करीब चार घटे में पूरी होगी। रोड शो पूरा कर पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। पीएम मोदी के रोडशो में शामिल होने के लिए मंत्रियों का वाराणसी आना सुबह से ही शुरू हो चुका था। मंगलवार को नामांकन से पहले पीएम मोदी अस्सी पर गंगा स्नान और काल भैरव का दर्शन भी करेंगे।
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनका काफिला लंका से अस्सी की ओर बढ़ा तो भीड़ के कारण सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। अस्सी मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने व्यवस्था बेपटरी हो गई। दूसरे लेन की भीड़ आगे नहीं जा पा रही थी। बैरिकेडिंग से रास्ता बंद था। यहां सैकड़ों लोग जमा हो गए हैं। इससे पास के स्वागत मंच पर लोग आ गए और बैरिकेडिंग टूट गई। इसके बाद भीड़ को वापस रविदास गेट की ओर भेजा जाने लगा। इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने की बैरिकेडिंग हटा दी गई। लोगों को एक साथ छोड़ दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ