इंदौर के गांधी नगर में खिलचीपुर के विधायक के पोते ने सोमवार देर रात सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम विजय (19) पुत्र बापूलाल दांगी है। विजय खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी का पोता था।
विजय इंदौर में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। सुसाइड के पीछे दोस्ती का कारण सामने आ रहा है। पुलिस के मुताबिक शव को सोमवार रात को ही जिला अस्पताल भेजा गया है। यहां विधायक के रिश्तेदार भी पहुंच चुके हैं। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद विजय का शव पिरजनों को सौंप दिया जाएगा।
घटना कनाड़िया इलाके में शनिवार दोपहर की है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्टूडेंट की मां का कहना है कि सब कुछ ठीक था। खुदकुशी क्यों की, वजह मालूम नहीं। रविवार को स्टूडेंट का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद परिजन शव लेकर शहडोल रवाना हो गए।
0 टिप्पणियाँ