नगर निगम के डेढ़ सौ करोड़ रु. के फर्जी बिल घोटाले में एमजी रोड पुलिस ने एक और आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। उसने 1.8 करोड़ रु. के बिल पास कराकर निगम को चपत लगाई थी। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा गया। कोर्ट ने उसे 15 जून तक के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
आरोपी का नाम जाहिद पिता मोहम्मद खान (41) निवासी दयानंद नगर, माणिकबाग रोड है। उसकी डायमंड एसोसिएट नाम से फर्म है। उसने निगम इंजीनियर अभय राठौर के साथ मिलकर फर्जी बिल पेश किए थे जबकि मैदानी तौर पर काम हुए ही नहीं थे। इस मामले में ड्रेनेज घोटाले में ठेकेदार एजाज उर्फ एहतेशाम भी लिप्त है जो फरार है। आरोपी जाहिद उसका साल है। जाहिद निगम से भ्रष्टाचार में बर्खास्त हुए बेलदार असलम खान का भी रिश्तेदार है।
उधर, इसी मामले में गिरफ्तार अनिल कुमार गर्ग (संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय, स्थानीय निधि संपरीक्षा, इंदौर), डिप्टी डायरेक्टर (ऑडिट) समरसिंह परमार और असिस्टेंट ऑडिटर रामेश्वरसिंह परमार रिमांड पर हैं। इनसे घोटालों की वे फाइलें जो इनकी सहमति से फॉरवर्ड हुई थी, के बारे में पूछताछ की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ