Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जून का राशिफल:सिंह, धनु और मकर राशि वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा रहेगा

 

इस महीने, सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र राशि बदलेंगे। इन चार ग्रहों की चाल में बदलाव होने के कारण बिजनेस में तरक्की की योजनाओं पर काम करने के ​लिहाज से मेष राशि वालों के लिए ये महीना अच्छा है।

सिंह रा​शि के नौकरीपेशा लोगों के लिए भी ये महीना अच्छा रहने वाला है। इस महीने तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति​ अच्छी रहेगी। वृश्चिक राशि वालों को ​सितारों का साथ ​मिलेगा। धनु और मकर रा​शि के नौकरीपेशा लोगों के ​लिए ये महीना अच्छा गुजरेगा। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए ये महीना ठीकठाक रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा ये महीना

मेष - पॉजिटिव- महीनेभर उतार-चढ़ाव रहेंगे, लेकिन आखिरी में नतीजे सुखद रहेंगे। परिवार के किसी अविवाहित सदस्य के लिए उत्तम रिश्ता आने की संभावना है। किसी मुश्किल से मुश्किल काम को भी आप अपने परिश्रम द्वारा हल करने की क्षमता रखेंगे, थकान के बावजूद आपकी ऊर्जा बनी रहेगी। आपसी संबंधों में चल रही समस्या का समाधान मिलेगा और घर में सुकून और शांति पूर्ण वातावरण रहेगा।
नेगेटिव- अत्यधिक कार्यभार की वजह से माह पर्यंत व्यस्तता भी रहेगी। जिससे परिवार तथा व्यवसाय में सामंजस्य बैठाने में कुछ ना कुछ परेशानियां भी आएंगी। किसी नजदीकी संबंधी के वैवाहिक जीवन में अलगाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपकी मध्यस्थता उनके लिए अनुकूल साबित होगी। परंतु क्रोध और जिद जैसी नकारात्मक बातें अपने व्यवहार में ना आने दे।
व्यवसाय- कारोबार में बदलाव और तरक्की से संबंधित जो आपने योजनाएं बनाई है, उन पर अमल करने का अनुकूल समय है। नए व्यवसायिक संपर्क बनेंगे जो कि फायदेमंद साबित होंगे। परंतु किसी कर्मचारी की वजह से हिसाब किताब को लेकर दिक्कत भी आ सकती है। इसलिए उचित रणनीति बनाकर काम करना जरूरी है। नौकरी पेशा लोग अतिरिक्त कार्यभार की वजह से तनाव में रहेंगे।
लव- पारिवारिक गतिविधियों को लेकर परिवार जनों के बीच कुछ अलग-अलग विचारों जैसी स्थिति रहेगी। परंतु अचानक ही निकट संबंधियों के आगमन से घर का वातावरण पूर्ववत सुखद हो जाएगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- तनाव और नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें। वरना सिर दर्द, थकान आदि जैसी समस्याएं बनी रहेंगी घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बनी रहेगी।

वृष - पॉजिटिव- माह के पूर्वार्ध में अतिरिक्त कार्यभार बना रहेगा कई तरह की गतिविधियों में आप व्यस्त रहेंगे और आपके अधिकतर काम योजनाबद्ध तरीके से पूरे होते जाएंगे। धार्मिक संस्थाओं से जुड़ना और सहयोग करना आपको आत्मिक सुकून देगा। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कार्य संपन्न हो सकता है। युवा अगर किसी कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो सफलता मिलने का प्रतिशत अधिक है।
नेगेटिव- कुछ ना कुछ चुनौतियां भी रहेगी, परंतु धैर्य और संयम रखें तथा क्रोध और आवेश जैसी नकारात्मक आदतों पर काबू रखें। क्योंकि इस वजह से आप अपने कार्यों पर भी ध्यान नहीं दे पाएंगे। कुछ समय आत्म मनन और चिंतन में भी जरूर लगाएं। संतान का जिद्दी व अड़ियल रवैया आप को चिंता में डाल सकता है।
व्यवसाय- व्यापार में कुछ नए व्यावसायिक संपर्क बनाने का मौका मिले, तो तुरंत हासिल करें। अपने कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करते चलें। सफलता निश्चित है। विदेश से संबंधी व्यवसाय में फायदेमंद स्थिति बन रही है। साझेदारी से जुड़े व्यवसाय में उचित उपलब्धियां हासिल होंगे। नौकरी पेशा लोगों को अपने कार्यस्थल पर कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने की संभावना है।
लव- पति-पत्नी के बीच मधुर्तापूर्ण संबंध रहेंगे। घर के वरिष्ठ सदस्य ही के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में घर मंदिर रहेगा। परंतु प्रेम प्रसंग अपयश या बदनामी का कारण बन सकते हैं। इसलिए सावधान रहें।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम व गले से संबंधित किसी भी परेशानी को नजरअंदाज ना करें। आयुर्वेदिक इलाज आपके लिए लाभदायक रहेगा।

मिथुन - पॉजिटिव- संपूर्ण आपको किसी न किसी गतिविधि में व्यस्त रखेगा। हालांकि किसी मुश्किल से मुश्किल काम को भी आप अपने परिश्रम द्वारा हल करने की क्षमता रखेंगे, थकान के बावजूद आपकी ऊर्जा बनी रहेगी। किसी पारिवारिक वाद-विवाद का समाधान मिलने से घर में सुकून और शांति पूर्ण वातावरण रहेगा। कोई धार्मिक यात्रा का भी प्रोग्राम बनेगा।
नेगेटिव- कोई सरकारी मामला चल रहा है, तो समय रहते सुलझा लें वरना दिक्कतें और अधिक बढ़ सकती हैं। किसी किसी समय आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन और उदासी जैसी स्थिति रहेगी। जिसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ सकता है। फाइनेंस से संबंधित कार्यों को इस माह स्थगित ही रखें। कुछ समय सामाजिक एवं सोसाइटी संबंधी कार्यों के लिए भी जरूर निकालें।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यों में बेहतरीन परिणाम हासिल करने के लिए अपनी कार्यप्रणाली में भी बदलाव लाना जरूरी है। किसी कर्मचारी की वजह से दिक्कत भी आ सकती है। इसलिए उचित रणनीति बनाकर काम करे। इस समय कुछ कानूनी जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है। ऑफिस का माहौल अनुकूल बना रहेगा। नौकरी प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे युवाओं को मौका मिल सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य होने से घर का माहौल खुशनुमा तथा अनुशासित बना रहेगा। परंतु विवाहेत्तर संबंधों की वजह से परिवारिक जीवन में कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखें। सिर दर्द और सर्वाइकल की समस्या बढ़ सकती हैं। नियमित योगा और व्यायाम करें। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बनी रहेगी।

कर्क - पॉजिटिव- कुछ प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाने का मौका मिलेगा। इस उचित समय का भरपूर सदुपयोग करें। कई तरह की योजनाएं क्रियान्वित होंगी और उसके मनोनुकूल परिणाम भी मिलेंगे। प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने संबंधी योजना बन रही है। तो गंभीरता से उस पर ध्यान दें। यह डील फायदेमंद हो सकती है।
नेगेटिव- कुछ समय आत्म मनन और चिंतन में जरूर लगाएं इससे आपको अपने कई उलझे हुए सवालों का जवाब स्वत: ही मिल जाएगा। अपनी भावुकता और उदारता जैसे स्वभाव को संयमित रखें। क्योंकि आपकी इन कमजोरियों का कोई फायदा भी उठा सकता है। किसी नजदीकी रिश्तेदार के स्वभाव को लेकर मन में भ्रम और हताशा जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं।
व्यवसाय- कारोबार में मार्केटिंग और मीडिया से संबंधित गतिविधियों में तेजी लाना फायदेमंद रहेगा। दूरदराज के क्षेत्रों से नए संपर्क स्थापित होंगे। और उनसे अच्छे ऑर्डर भी मिलने की संभावना है। काम पर पूरी तरह फोकस रहें। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में सामंजस्य बैठाने में दिक्कतें आएंगी। अधिकारियों के मार्गदर्शन से समाधान निकालें।
लव- घर का वातावरण सुखद और अनुशासन पूर्ण रहेगा। बच्चों की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित करने के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है।
स्वास्थ्य- गर्मी से अपना उचित बचाव रखें। लापरवाही की वजह से बदन दर्द और थकान जैसी परेशानी बनी रहेगी। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

सिंह - पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से जिस समस्या को लेकर आप परेशान थे, अब उनका हल मिलने वाला है। आप भरपूर ऊर्जा के साथ अपने कार्यों को नई दिशा देने की कोशिश करेंगे। बच्चों की पढ़ाई अथवा करियर से संबंधित समस्या का कोई समाधान मिलने से सुकून और राहत मिलेगी। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह घर के वातावरण को सुखद बनाकर रखेगा। किसी रिश्तेदार अथवा मित्र द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी जो कि आपके लिए लाभदायक साबित होगी।
नेगेटिव- निजी मामलों में व्यस्तता रहेगी। घर के बड़े बुजुर्गों के प्रति सम्मान बनाए रखें। अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय उनकी देखभाल के लिए भी जरूर निकालें। ज्यादा आत्म केंद्रित होना आपसी संबंधों में खटास उत्पन्न कर सकता है। अपने व्यवहार में लचीलापन रखना जरूरी है। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर गंभीर रहें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में हलचल रहेगी। कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ मुलाकात होगी और व्यवसाय में विस्तार संबंधी कुछ नई योजनाओं पर विचार होगा उन पर काम करने के लिए भी अनुकूल समय है। कोई व्यवसाय की सयात्रा भी संभव है। सेल्स टैक्स, जीएसटी आदि से जुड़े कार्य जल्दी पूरा करें। नौकरी में किसी बड़े अधिकारी अथवा बॉस द्वारा आपकी कार्यप्रणाली की सराहना होगी।
लव- ईगो और गुस्से जैसी नकारात्मक बातों की वजह से पति-पत्नी के संबंधों में किसी छोटी सी बात को लेकर तकरार उत्पन्न हो सकती है। स्वभाव में सहजता बनाकर रखें। तथा किसी बात को भी अधिक तूल ना दें।
स्वास्थ्य- ज्यादा गरिष्ठ और तले भुने भोजन के सेवन से एसिडिटी और बदहजमी की समस्या परेशान करेगी। ज्यादा गरिष्ठ और तले-भुने पदार्थों का सेवन ना करें।

कन्या - पॉजिटिव- इस माह आप संतान के भविष्य को लेकर कुछ विशेष प्लानिंग करेंगे। और परिवारजनों के साथ भी इस मुद्दे को लेकर गंभीर विचार-विमर्श रहेगा। आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपनी पढ़ाई और करियर को लेकर बहुत अधिक गंभीर रहेंगे। तथा अपनी मेहनत के अनुसार अनुकूल परिणाम पाने में भी सफल रहेंगे।
नेगेटिव- प्रॉपर्टी के खरीद-फिरोख्त संबंधी कोई गतिविधि चल रही है, तो उससे संबंधित पूरी जानकारी पहले अवश्य हासिल करें। किसी नजदीकी संबंध को लेकर मन में भ्रम और हताशा जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकते हैं। अपने विचारों में धैर्य और स्थिरता बनाकर रखें। पॉजिटिव बने रहने के लिए कुछ समय प्रभावशाली लोगों के साथ भी व्यतीत करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन लाने की चेष्टा ना करें। क्योंकि अतिरिक्त कार्यभार बना रहेगा और अभी परिवर्तन लाने से वर्तमान गतिविधियों में भी रुकावटें आएंगी। नौकरी पेशा लोगों को भी अपना काम बहुत ही ध्यान पूर्वक करने की जरूरत है। इस समय बॉस अथवा उच्चाधिकारियों के साथ कुछ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती हैं।
लव- घर में सुख-शांति और अनुशासित माहौल बना रहेगा। घर के किसी अविवाहित सदस्य के लिए उचित रिश्ता भी आ सकता है। बच्चों की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
स्वास्थ्य- डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती है। जिसकी वजह से थकान और तनाव महसूस करेंगे। लापरवाही बिल्कुल ना करें।

तुला - पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से यह माह बहुत ही लाभदायक रहने वाला है। निवेश संबंधी मामलों में ज्यादा ध्यान दें। जीवन को सकारात्मक नजरिए से समझने का प्रयास करें, आपको कोई बेहतरीन उपलब्धि मिलने वाली है। आत्म मनन तथा चिंतन करने से आपको बहुत अधिक मानसिक शांति अनुभव होगी। किसी मुश्किल कार्य को भी आप अपने दृढ़ संकल्प से पूरा करने की क्षमता रखेंगे।
नेगेटिव- सामाजिक या व्यक्तिगत मामलों में कोई नजदीकी व्यक्ति ही आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। बेहतर होगा कि कोई भी निर्णय लेने से पहले अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। किसी भी विपरीत परिस्थिति में हिम्मत ना हारे, अनुभवी लोगों के साथ विचार-विमर्श करने से आपको उचित समाधान मिलते जाएंगे।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। नए अनुबंध मिलेंगे जो कि आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद साबित होंगे। परंतु कोई भी डील अथवा लेनदेन करते समय अलर्ट लेना जरूरी है। कर्मचारियों का उचित सहयोग बना रहेगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों का किसी टारगेट को पूरा करने से कंपनी को फायदा होगा। जिसकी वजह से तरक्की होने के भी योग बन रहे हैं।
लव- परिवार में सभी सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य बेहतरीन बना रहेगा जिस वजह से आपका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ेगा। प्रेमी-प्रेमिका को जल्दी-जल्दी ही मुलाकात के अवसर मिलेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से समय ज्याद अनुकूल नहीं है।स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। इस समय किसी तरह के इंफेक्शन होने की स्थिति बन रही है।

वृश्चिक - पॉजिटिव- किसी नजदीकी संबंध में मनमुटाव चल रहा है, तो उन्हें संवाद के माध्यम से दूर करने का उचित समय है। प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने संबंधी योजना बन रही है, तो उस पर तुरंत अमल कर ले। ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हुई है। प्रोफेशनल स्टडी कर रहे विद्यार्थियों को उचित सफलता मिलेगी। इसलिए अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत करें।
नेगेटिव- प्रैक्टिकल बने। सफलता पाने के लिए कुछ मामलों में अपनी भावुकता और उदारता जैसी कमजोरियों पर विजय पाना बहुत जरूरी है। सोशल मीडिया तथा व्यर्थ के मित्रों से दूरी बनाकर रखें। वरना इस वजह से कुछ लोग आपका अनुचित फायदा उठा सकते हैं। कोई भी निर्णय लेते समय ज्यादा सोच-विचार ना करें, वरना परिणाम हाथ से निकल भी सकते हैं।
व्यवसाय- इस समय व्यवसाय में कुछ ना कुछ परेशानियां बनी रहेगी परंतु आपकी सूझबूझ और मेहनत से समाधान भी मिलते जाएंगे। इस समय विरोधाभासी प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। नौकरी में लक्ष्य को पूरा करने के लिए बॉस अधिकारियों का दबाव बना रहेगा। सरकारी सेवारत लोगों को भी कोई विशेष अथॉरिटी मिल सकती है।
लव- वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। परिवारिक माहौल भी अनुशासित और खुशनुमा बना रहेगा। प्रेम प्रसंग उजागर हो सकते हैं। हालांकि इसका नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
स्वास्थ्य- एलर्जी तथा गर्मी जनित दिक्कतें बनी रहेगी। कफ, कोल्ड की समस्या से राहत पाने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करना उचित रहेगा।

धनु - पॉजिटिव- आपकी जीवन शैली और व्यक्तित्व में निखार आएगा। रुके हुए कार्यों को आप अपनी इच्छाशक्ति से पूरा करने का सामर्थ्य रखेंगे। जीवन को सकारात्मक नजरिए से समझने का प्रयास करें, आपको कोई बेहतरीन उपलब्धि मिलने वाली है। हालांकि लाभ की ज्यादा संभावना नहीं है परंतु फिर भी अपना बजट संतुलित रखने में सक्षम रहेंगे। आत्म मनन तथा चिंतन करने से आपको बहुत अधिक मानसिक शांति अनुभव होगी।
नेगेटिव- दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें, वरना कुछ लोग अकारण ही आपके खिलाफ हो जाएंगे। युवा वर्ग जल्दी सफलता हासिल करने के चक्कर में अनुचित कार्यों का सहारा ना लें। धैर्य और संयम से अपने डेली रूटीन के कार्यों को करते रहे। किसी यात्रा का प्लान बन रहा है तो अपने सामान की देखभाल करना जरूरी है क्योंकि किसी वस्तु के खोने की आशंका बन रही है।
व्यवसाय- कारोबार में कुछ चुनौतियां रहेगी। लेकिन साथ ही कार्य क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण और वर्चस्व भी बना रहेगा। नए अनुबंध मिलेंगे जो कि आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद साबित होंगे। जमीन-जायदाद से जुड़े व्यवसाय में विशेष फायदा होगा। कर्मचारियों का भी उचित सहयोग बना रहेगा। नौकरीपेशा लोगों का टारगेट पूरा करने से कंपनी को फायदा होगा। उच्च अधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे।
लव- पति-पत्नी के बीच चल रही गलतफहमियां दूर होगी तथा संबंध मधुर हो जाएंगे। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन घर के वातावरण को सुखमय बनाकर रखेगा।
स्वास्थ्य- अपने ऊपर अपनी क्षमता से अधिक कार्यभार ना ले। स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। इस समय किसी तरह के इंफेक्शन होने की स्थिति बन रही है

मकर - पॉजिटिव- कुछ चुनौतियां या उतार-चढ़ाव रहे, तो धैर्य रखें। क्योंकि माह के उत्तरार्ध में ग्रह स्थिति बहुत ही अनुकूल होने वाली है। पिछले कुछ समय से जो काम रूके हुए हैं अटके हुए थे, वह इस समय अल्प प्रयास से ही पूरे होने की संभावना है। घर की रखरखाव अथवा नवीनीकरण संबंधी योजनाओं पर विचार होगा। विद्यार्थी भी इधर-उधर की सारी बातों से ध्यान हटाकर अपने पढ़ाई पर फोकस रहेंगे।
नेगेटिव- अपने स्वभाव में परिपक्वता लाएं।अत्यधिक भावुकता नुकसानदायक रहेगी इसलिए कोई भी निर्णय प्रैक्टिकल हो कर ले। अपनी योजनाओं को सार्वजनिक ना होने दें, अन्यथा आपके साथ धोखा होने की स्थिति बन सकती है। गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखना जरूरी है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र मै अपनी उपस्थिति रखना अनिवार्य है। कर्मचारी अथवा स्टाफ के बीच कुछ राजनीति जैसा माहौल रह सकता है। इस समय कामकाज को पूरी गंभीरता और संजीदगी से अंजाम दें। दूरदराज की पार्टियों के संपर्क में रहने से बेहतर ऑर्डर भी मिलने की संभावना है। निवेश करने से पहले एक बार पुनर्विचार करना बहुत जरूरी है। नौकरी में बॉस और अधिकारियों का सहयोग बना रहेगा।
लव- पारिवारिक तथा व्यवसायिक जीवन में बेहतर तालमेल और सामंजस्य बना रहेगा। जीवनसाथी की सलाह व सहयोग भी आपको सुकून देगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावना रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार और थकान की वजह से शारीरिक कमजोरी और बदन दर्द जैसी समस्या रहेगी। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत बनाकर रखें।

कुंभ - पॉजिटिव- इस माह आप अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखने के लिए कुछ विशेष नियम बनाएंगे। जिस से चल रहे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से कुछ राहत मिलेगी। बच्चों की सकारात्मक गतिविधियों को देखकर मन प्रसन्न रहेगा। अगर कोई भवन निर्माण संबंधी कार्य रुका हुआ है, तो अब उसमें पुनः गति आएगी, समय अनुकूल है। घर में कोई धार्मिक आयोजन संबंधी योजनाएं भी बनेंगी।
नेगेटिव- अपने गुस्से और ईगो जैसी कमियों को सुधारने की कोशिश करें। इस समय किसी भी प्रकार के निवेश अथवा लेनदेन संबंधी कार्यों को स्थगित रखें। फाइनेंस संबंधी कार्यों में कुछ नुकसान होने की भी आशंका है। भावनाओं पर काबू रखें। कोई आपका नाजायज फायदा उठा सकता है। अनावश्यक खर्चों पर काबू पाने से आर्थिक समस्या से बच जाएंगे।
व्यवसाय- व्यापार में विस्तार संबंधी कई योजनाओं पर अमल करना लाभदायक रहेगा। इस समय बहुत अधिक मेहनत और परिश्रम की जरूरत है। हालांकि आप इसमें सफल भी रहेंगे। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आपसी सामंजस्य बनाकर रखना बहुत जरूरी है। ध्यान रखें आपकी कोई व्यापारिक सूचना लीक भी हो सकती हैं। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों को कुछ समस्याएं आ सकती हैं।
लव- पति-पत्नी के आपसी तालमेल और सामंजस्य में कुछ कमी रहेगी। समय रहते परेशानियों को सुलझा ले। प्रेम प्रसंग में कुछ अविश्वास जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। वहम और शक जैसी बातों से दूर रहे हैं
स्वास्थ्य- पेट से संबंधित कुछ समस्याएं रह सकती हैं। संतुलित दिनचर्या और खानपान से आप अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं। वाहन भी सावधानी पूर्वक चलाएं।

मीन - पॉजिटिव- इस माह शांति और सुकून के मूड में रहेंगे और दिनचर्या भी लगभग व्यवस्थित बनी रहेगी। उन्नति तथा तरक्की के शुभ अवसर मिलेंगे। जो काम पिछले काफी समय से रुके हुए थे, उन्हें पूरा करने का अब उचित समय है। कुछ विरोधी हावी होंगे परंतु आपके व्यक्तित्व के समक्ष वह अप्रभावी रहेंगे। युवा अगर अपने भविष्य को लेकर कोई निर्णय लेने वाले हैं, तो ऐसा करना सकारात्मक रहेगा।
नेगेटिव- अपने स्वभाव में परिपक्वता लाएं। अपनी योजनाओं को कहीं भी सार्वजनिक ना करें, वरना आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। आय बढ़ने के साथ-साथ खर्चे भी बढ़ेंगे, जिसकी वजह से सेविंग नहीं हो पाएगी। गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखना जरूरी है। अपने शुभचिंतकों के समय पर जरूर अमल करें। माह के दूसरे सप्ताह में आवाजाही करनी पड़े तो, बहुत ही सावधानी बरते।
व्यवसाय- इस समय व्यवसाय पर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है। कार्य विस्तार संबंधी योजनाएं कार्य रूप में परिणित होंगी। और जल्दी ही इसके अनुकूल परिणाम भी मिलेंगे। नौकरी में हल्की-फुल्की परेशानियां बनी रहेगी। हालांकि आप धैर्य और विवेक से किसी उच्च अधिकारी की मदद से समस्याओं का हल भी पा लेंगे। स्थान परिवर्तन जैसी स्थिति भी बन रही है।
लव- घर में शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल बना रहेगा। जीवनसाथी की सलाह व सहयोग भी आपको सुकून देगा। प्रेम प्रसंगों को पारिवारिक स्वीकृति मिलेगी।
स्वास्थ्य- अपनी आदतों और दिनचर्या को एकदम सुव्यवस्थित रखें। मौसम के अनुकूल आहार व्यवहार रखना आपको स्वस्थ रखेगा। ब्लड प्रेशर तथा हार्ट की समस्या से परेशान लोग अपना विशेष ध्यान रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ