Header Ads Widget

Responsive Advertisement

माता-पिता को नहीं करनी पड़ेगी भविष्य में पैसों की चिंता, ऐसे करें आप उनके लिए बचत

 

माता-पिता अपना पूरा जीवन और आय बच्चों के नाम कर देते हैं। अब बच्चों की ज़िम्मेदारी है कि वो आज धन को निवेश करके अपने माता-पिता का भविष्य सुरक्षित करें।

बच्चे जब तक बड़े होते हैं, आत्मनिर्भर बनते हैं, तब तक अभिभावक उनके लिए कई वित्तीय तैयारियां कर चुके होते हैं। बैंक खाते में पर्याप्त धन, बीमा, घर आदि ये सब बच्चे के पास होता है ताकि वो अपना भविष्य सुकून से और धन की चिंता किए बिना व्यतीत कर सके। परंतु, एक वक़्त आता है जब माता-पिता के पास आय का साधन नहीं होता। अपने कामकाजी वर्षों के दौरान अभिभावक के पास एक स्थिर आमदनी होती है। सेवानिवृत्ति के बाद यह नियमित आय बंद हो जाती है, लेकिन धन की उनकी आवश्यकताएं कम नहीं होती हैं। राशन, चिकित्सा बिल, सफर इत्यादि कई ख़र्चे होते हैं और इन्हीं ज़रूरतों को पूरा करने की ज़िम्मेदारी है बच्चों की।

बच्चे अपने कार्यकाल के दौरान माता-पिता के लिए कुछ ऐसे निवेश कर सकते हैं जिनसे उनको सेवानिवृत्ति के बाद नियमित आय प्राप्त हो। उनके पास इतना धन हो कि वे अपना जीवन सुख से व्यतीत कर पाएं

सरकारी बॉन्ड

इसमें ट्रेजरी, नगरपालिका और अन्य स्थिर सरकारों द्वारा जारी बॉन्ड आते हैं। मान लीजिए कि आप 10 वर्षीय सरकारी ट्रेजरी बॉन्ड ख़रीदते हैं, जिसका अंकित मूल्य 10 लाख रुपये और कूपन दर 7 फ़ीसदी प्रतिवर्ष है। कूपन भुगतान वर्ष में दो बार है। परिपक्वता अवधि 10 वर्ष की है। चूंकि भुगतान अर्ध-वार्षिक है, इसलिए हर 6 महीने में अंकित मूल्य का 3.5 फ़ीसदी प्राप्त होगा। मतलब हर 6 महीने में माता-पिता के खाते में 35 हज़ार रुपये जमा हो जाएंगे।

निश्चित वार्षिकी (फिक्स्ड एन्युटी)

यह एक निश्चित अवधि के बाद आय का एक आश्वस्त स्रोत है। बीमा कंपनियों, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा निश्चित और अन्य प्रकार की वार्षिकियां अक्सर सेवानिवृत्ति-योजना के प्रोडक्ट के रूप में पेश की जाती हैं। मान लें कि आपकी मां जो 65 वर्ष की हैं, आप उनकी सेवानिवृत्ति आय को सुरक्षित करने के लिए एक निश्चित वार्षिकी ख़रीद रहे हैं। ख़रीद की राशि 10 लाख रुपये है। वार्षिकी के प्रकार में आपने तत्काल निश्चित वार्षिकी का चुनाव किया है जिसमें आय भुगतान लगभग तुरंत शुरू होता है। भुगतान अवधि जीवनकाल है यानी शेष जीवन के लिए भुगतान प्राप्त होगा। वार्षिक भुगतान दर 8 फ़ीसदी है। यानी हर साल 80 हज़ार रुपये मिलेंगे। इस भुगतान को हर महीने लेना चाहते हैं तो 6667 रुपये प्राप्त होंगे। निश्चित वार्षिकियां आमतौर पर कम जोखिम वाली होती हैं क्योंकि बीमा कंपनी निवेश जोखिम उठाती है और भुगतान की गारंटी देती है।

लाभांश देने वाले स्टॉक

ब्लू-चिप शेयरों में निवेश करें। स्थापित कंपनियां अक्सर स्थिर लाभांश देती हैं। उदाहरण के लिए, किसी स्थिर कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 31 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लाभांश दिया और अगर आपने उस कंपनी के 1000 शेयर्स में निवेश किया तो उस वर्ष 31 हज़ार रुपये लाभांश के तौर पर आपके माता पिता के खाते में जमा हो जाएंगे। इसी प्रकार कई स्थिर कंपनियों के शेयर्स में निवेश कर सकते हैं जो नियमित रूप से हर वर्ष लाभांश दे सकती हैं।

रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (आरईआईटी)

यह ट्रस्ट आय-उत्पादक रियल एस्टेट का स्वामित्व और संचालन करता है। आरईआईटी को निवेशकों को एक स्थिर आय सौंपने के लिए बनाया गया है, मुख्य रूप से लाभांश भुगतान के माध्यम से, जो किराये की आय और उनके पास मौजूद संपत्तियों से उत्पन्न मुनाफे से प्राप्त होता है। आरईआईटी निवेशकों से पैसा इकट्ठा करके रियल एस्टेट में लगाता है। प्रत्यक्ष रियल एस्टेट निवेश की तुलना में सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाले आरईआईटी अधिक लाभदायक होते हैं। आरईआईटी विभिन्न प्रकार के रियल एस्टेट में निवेश करते हैं, जैसे वाणिज्यिक भवन, अपार्टमेंट, होटल और शॉपिंग सेंटर। उदाहरण के तौर पर अगर आप 10 लाख रुपये किसी आरईआईटी में निवेश करते हैं और वह कंपनी आपको हर साल 6 प्रतिशत सालाना का लाभांश देती है तो आपके माता-पिता के खाते में हर साल 60 हज़ार रुपये जमा हो जाएंगे।

ऐसे कर सकते हैं निवेश

सरकारी बॉन्ड और फिक्स्ड एन्युटी में निवेश करने के लिए आप बैंक, बीमा कंपनी, पोस्ट ऑफिस, ब्रोकर, म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर या वित्तीय नियोजक की मदद ले सकते हैं। आरईआईटी में म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर सही जगह निवेश करने में आपकी मदद करेगा। इसके अलावा, शेयर में निवेश करने के लिए माता-पिता का डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलें। इसमें आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। अकाउंट में फंड डालकर निवेश कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ