Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गर्मी तो पशुओं को भी लगती है:चिड़ियों की तरह बेजुबानों का भी रखें खयाल, जानिए हम किस तरह उनकी मदद कर सकते हैं

लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते न सिर्फ़ हम परेशान हो जाते हैं, बल्कि हमारे घर में और आस-पास रहने वाले पशुओं पर भी इसका काफ़ी असर पड़ता है। उन्हें इस गर्मी से लड़ने के लिए आपके साथ की ज़रूरत है। इस साथ को निभाने के लिए जानिए कि कैसे आपको उनका ध्यान रखना है और कुछ ज़रूरी सावधानियां भी हैं जिनका ख़याल भी रखना है।

घर में मौजूद पालतू का रखें ख़याल

  • पालतू को नहलाने के लिए बाथटब का इस्तेमाल करें। इससे वह अधिक समय तक पानी में रह पाएगा जिससे उसे ठंडक मिलेगी।
  • पालतू को बालों के चलते अधिक गर्मी लगती है जिससे संक्रमण होने का ख़तरा रहता है। इसलिए पालतू को हफ्ते में तीन-चार बार ज़रूर नहलाएं। नहलाते समय उसके लिए ख़ास बने शैंपू का इस्तेमाल भी करें।
  • अगर पालतू के बाल लंबे हैं तो उन्हें समय पर कटवाएं। कुछ नस्ल में सनबर्न भी हो सकता है इसलिए पशु के लिए ख़ास बना सनस्क्रीन भी लगा सकते हैं।
  • पालतू को खाने के लिए ठंडी चीज़ें दें, जैसे- तरबूज़, खीरा या फिर बर्फ भी दे सकते हैं। इसके अलावा पीने के लिए ठंडा पानी भी ज़रूर रखें। पानी रखे-रखे गर्म हो सकता है, इसलिए समय-समय पर पानी बदलते रहें। पानी में बर्फ भी डाल सकते हैं।
  • नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो उसके शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं। इसलिए उसे थोड़ा नारियल पानी पिला सकते हैं।
  • पालतू के लिए अलग से आइसक्रीम आती है, चाहें तो आप उसे उसका सेवन करा सकते हैं।

आस-पास के पशुुओं का रखें ख़याल

  • सड़क पर रहने वाले पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करें।
  • साथ में सीमेंट के एक बड़े पत्र में पानी भरकर रख सकते हैं ताकि गर्मी लगने पर श्वान या बिल्ली उसमें बैठकर ठंडक ले सके।
  • श्वानों और बिल्लियों को खाने में दही या छाछ भी दे सकते हैं, क्योंकि इसमें प्रोबायोटिक्स होते हैं जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। गर्मी में ये उनके पेट के लिए अच्छा होता है और इससे उन्हें गर्मी से भी राहत मिलेगी।

सावधानी भी बरतें

  • कई बार घर के बाहर रह रहे श्वान या बिल्ली गर्मी से बचने के लिए आपकी गाड़ी के नीचे बैठ जाते हैं। इसलिए गाड़ी में बैठने से पहले एक बार नीचे देख लें।
  • आप अपने घर के आसपास कुछ छाया की व्यवस्था कर सकते हैं। गर्मी से बचने के लिए पशु इसके नीचे बैठ सकते हैं। छाया के साथ-साथ ज़मीन पर कुछ बिछा भी दें ताकि बैठने पर गर्म ज़मीन उन्हें चुभे नहीं।
  • पालतू को सैर पर तब लेकर जाएं जब वातावरण ठंडा हो। इसके लिए सुबह और शाम का समय सही होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ