इंदौर में पहली बार ड्रोन की मदद से मात्र 16 मिनट में महू तक ब्लड पहुंचाया गया। ड्रोन ने इंदौर से महू तक करीब 25 किमी की दूरी मात्र 16 मिनट में तय की, जबकि एम्बुलेंस को वहां तक पहुंचने में एक घंटे का समय लग जाता है। गंभीर मरीजों को तुरंत आकस्मिक चिकित्सा पहुंचाने में यह काफी मददगार हो सकता है। ब्लड बॉक्स लेकर ड्रोन ने दोपहर 12.18 बजे उड़ान भरी और 12.34 बजे महू में सुरक्षित उतार लिया गया। वापसी में इंदौर आने में इसे 17 मिनट का समय लगा।
एम्स ने फरवरी में ड्रोन से भेजी थीं जीवनरक्षक दवाएं
एम्स भोपाल में प्रदेश का पहला सफल ड्रोन परीक्षण 13 फरवरी को किया था। ड्रोन के जरिए एम्स भोपाल से गौहरगंज पीएचसी तक सिर्फ 20 मिनट में जीवन रक्षक दवाओं की डिलीवरी की गई। इसके बाद ड्रोन वहां से मरीज का ब्लड सैंपल लेकर भी आया था।
0 टिप्पणियाँ