देश के और उत्तराखंड के चारधाम में से एक बद्रीनाथ धाम में आज 13 जुलाई को नए रावल की नियुक्ति हो रही है। बद्रीनाथ की पूजा करने वाले मुख्य पुजारी को रावल कहते हैं। मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश और बद्रीनाथ जी की मूर्ति को स्पर्श करने का अधिकार सिर्फ रावल को ही है।
चारधाम पुरोहित महापंचायत के महासचिव डॉ बृजेश सती के मुताबिक, बद्रीनाथ मंदिर रावल द्वारा भगवान की पूजा करने की परंपरा 1776 से शुरू हुई है। तब से अब तक 20 रावल हुए हैं। अभी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी मंदिर के रावल हैं। ये 2014 से बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी हैं। अब ईश्वरी प्रसाद पारिवारिक और स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते बद्रीनाथ मंदिर के रावल का पद छोड़ रहे हैं। इनके बाद मौजूदा नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी मंदिर के नए रावल होंगे। आज रावल पद पर अमरनाथ नंबूदरी का तिलपात्र (नियुक्त) किया जाएगा।
तिलपात्र कैसे होता है?
- नए रावल का मुंडन किया जाएगा, लेकिन शिखा रहेगी। यज्ञोपवित बदली जाएगी। इसके बाद पंचोपचार स्नान कराया जाएगा। फिर वे अपने आवास के कुंड में स्नान करेंगे।
- घर में स्नान के बाद बद्रीनाथ की पंच धाराएं कूर्म धारा, प्रहलाद धारा, इंद्र धारा, उर्वशी और भृगु धारा में पंच स्नान करेंगे
- पंच स्नान करके नए रावल बद्रीनाथ मंदिर पहुंचेंगे।
- मंदिर के धर्माधिकारी और वेदपाठी ब्राह्मण मंत्र जप करते हुए तिलपात्र की परंपराएं पूरी करेंगे।
- मंदिर में हवन होगा। ये पूरी प्रक्रियाएं 13 जुलाई को होंगी।
- अगले दिन यानी 14 जुलाई की सुबह वर्तमान रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के साथ नए रावल मंदिर जाएंगे। मंदिर में भगवान का महाअभिषेक करेंगे। पुराने रावल नए रावल को भगवान की पूजा पद्धति की जानकारी देंगे। इस तरह अमरनाथ नंबूदरी का बद्रीनाथ जी के रावल बन जाएंगे।
कब से शुरू हुई बद्रीनाथ में रावल की परंपरा?
- मंदिर में मुख्य पुजारी को रावल की उपाधि देने की परंपरा टिहरी नरेश ने 1776 में शुरू की थी। तब टिहरी नरेश प्रदीप शाह थे। प्रदीप शाह बद्रीपुरी के प्रवास पर थे। उस समय उन्हें पता चला कि बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जो ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य हुआ करते थे, वे ब्रह्मलीन हो गए हैं। इसके बाद टिहरी नरेश ने मंदिर में पूजा करने के लिए गोपाल नंबूदरी को मंदिर का पहला रावल नियुक्त किया।
- पहले टिहरी नरेश ही नायब और रावल की नियुक्त करते थे, लेकिन अब बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति इनकी नियुक्ति करती है।
कैसी होती है बद्रीनाथ के रावल की दिनचर्या?
- बद्रीनाथ मंदिर के रावल कपाट खुलने से कपाट बंद होने तक निरंतर 6 महीनों तक बद्रीनाथ धाम में ही रहते हैं और भगवान की नियमित पूजा-अर्चना करते हैं।
- पूरे 6 माह तक रावल अलकनंदा नदी पार नहीं करते हैं और नारायण पर्वत पर ही निवास करते हैं।
- बामन द्वादशी पर पहली बार बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी अपने आवास से बाहर निकल कर माता मूर्ति मंदिर जाते हैं।
बद्रीनाथ के रावल से जुड़ी खास बातें
- मंदिर का रावल नैष्ठिक ब्रह्मचारी होता है। केरल राज्य के कालडी गांव के नंबूदरी ब्राह्मण ही रावल पद पर नियुक्त किए जाते हैं। पूर्व में रावल पद पर नियुक्ति का अधिकार टिहरी नरेश के पास था, लेकिन अब बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पास ये अधिकार है।
- नायब रावल ही रावल पद पर नियुक्त होता है। हालांकि पूर्व में जब टिहरी नरेश द्वारा रावल का तिलपात्र किया जाता था।
- आदिगुरु शंकराचार्य 11वर्ष की अवस्था में बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने तपोवल की ऊर्जा से नारद कुंड में पड़ी भगवान बद्री विशाल की प्रतिमा को निकाल कर मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया था। मंदिर में नियमित पूजा अर्चना और इसका कुशल प्रबंधन हो, इसके लिए उन्होंने अपने शिष्य टोटकाचार्य को ज्योतिर्मठ मठ का शंकराचार्य नियुक्त किया था।
- ज्योतिर्मठ के प्रथम आचार्य टोटकाचार्य से आचार्य परंपरा शुरू हुई। यहां 42वें आचार्य रामकृष्ण तीर्थ स्वामी तक आचार्य परंपरा चलती रही। 1776 में पीठ के आचार्य रामकृष्ण तीर्थ ब्रह्मलीन हो गए, इनके बाद टिहरी राजा ने यहां रावल नियुक्त करने की परंपरा शुरू की। उस समय आचार्य रामकृष्ण के सेवक गोपाल नंबूदरी को बद्रीनाथ मंदिर का पहला रावल नियुक्त किया गया था।
- पिछले 248 वर्षों से मंदिर के मुख्य पुजारी के रूप में दक्षिण भारत के केरल राज्य के नंबूदरी ब्राह्मण ही पूजा करते हैं। रावल संस्कृत भाषा के अच्छे जानकार होते हैं।
- रावल आदि गुरु शंकराचार्य के ही वंशज माने जाते हैं। बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना शंकराचार्य परंपरा के अनुसार की जाती है।
0 टिप्पणियाँ