सीएम राईज शासकीय अहिल्याश्रम कन्या उमावि क्रमांक- 2 में गुरुपर्व पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वप्रेरणा से गुरुजनों के माथे पर साफा बांधा एवं कपाल पर तिलक चारोली लगाकर थाली में प्रज्ज्वलित दीपों को रखकर सामूहिक आरती का गान कर गुरुजनों को आदरांजलि अर्पित की।
विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक हलवे ने बताया कि दो दिवसीय पर्व पर विद्यालय में पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सृष्टि रघुवंशी, मुस्कान यादव, गायन प्रतियोगिता में मुस्कान प्रजापत, बबली सोनगरा, कविता प्रतियोगिता में अनुष्का कुर्मी, निधि अग्निहोत्री, कहानी प्रतियोगिता में महक लोबानिया, साक्षी शर्मा क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर गुरु द्रोणाचार्य एवं एकलव्य प्रसंग पर नाटक की प्रस्तुति शिवानी चौधरी, आकृति कुशवाह, मेघा वर्मा, नेहा अहिरवार, अजंलि परिहार, सुहानी तंवर एवं किरण यादव ने दी। कार्यक्रम का संचालन दीपशिखा रघुवंशी एवं गुलशन रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के श्री कुलभूषण मित्तल कुक्की ने विद्यालय को सेमसंग कम्पनी से निर्मित 72 इंची स्मार्ट टीवी भेंट कर कहा कि वे विद्यालय को भविष्य में भी हर संभव मदद करते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ