पीथमपुर में सेक्टर-7 पर प्रस्तावित स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप में जमीन अधिग्रहण तेज हुआ है। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआईडीसी) इस प्रोजेक्ट को 2232 हेक्टेयर पर विकसित कर रहा है। इसमें से 422 हेक्टेयर जमीन लैंड पुलिंग स्कीम के तहत जमीन मालिकों से मिल चुकी है। 150 हेक्टेयर जमीन के लिए और सहमति मिल चुकी है। जिन जमीन मालिकों ने विभाग के पक्ष में रजिस्ट्रियां कर दी हैं, अब उन्हें आवंटन पत्र सौंपे जा रहे हैं।
65 हेक्टेयर जमीन पर विकास कार्य शुरू हो, इसके लिए आवासीय क्षेत्र में पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर लगभग 3 हजार प्लॉट आवंटन के लिए चिह्नित कर दिए हैं। आवंटन पत्र देने के साथ ही प्लॉटधारकों से रजिस्ट्री करवाने की प्रक्रिया भी जारी है। यहां विकास कार्य 472 करोड़ से किया जा रहा है।
यहां देश की कई बड़ी कंपनियों के प्लांट्स शुरू होना हैं। इनमें एशियन पेंट्स, अबाडा, पिनेकल, जेएसडब्ल्यू, शक्ति प्लास्टिक के प्रोजेक्ट शामिल हैं। स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप के साथ यहां फायर ब्रिगेड ऑफिस, बस स्टॉप, साइकिल लेन, बैंक और अन्य ऑफिस भी बनाए जाएंगे। सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा से बिजली भी तैयार की जाएगी। यहां की स्ट्रीट लाइट को सौर ऊर्जा से रोशन करने की योजना है।
15 गांवों की जमीन आई जद में
पीथमपुर सेक्टर-7 में देपालपुर तहसील के काली बिल्लौद, रणमल बिल्लौद सहित 15 से ज्यादा गांवों की जमीन आई है। अधिकांश जमीन सरकारी है। अभी तक पीथमपुर क्षेत्र में बने 6 सेक्टर में सिर्फ व्यावसायिक इकाइयों को जगह दी गई है। इस योजना में 50 हजार से ज्यादा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे।
6 माह पहले ही विकास काम शुरू कर दिए थे
^जिन जमीन मालिकों ने सहमति दे दी है, उनसे भू-अर्जन की कार्रवाई चल रही है। आवंटन पत्र मिलने से जमीन मालिक खुश हैं। हमने इस क्षेत्र में विकास कार्य 6 माह पहले ही शुरू कर दिया था।
- सपना जैन, कार्यकारी संचालक, एमपीआईडीसी
0 टिप्पणियाँ