Header Ads Widget

Responsive Advertisement

51 लाख पौधारोपण; आधा लक्ष्य फतेह:अब तक 25.26 लाख पौधे लगे, 53 क्षेत्र ऐसे जहां 5 हजार या इससे ज्यादा पौधे रोपे गए

जिले में 7 जुलाई से चल रहे 51 लाख पौधारोपण के महाभियान में अब तक 25.26 लाख पौधे लग चुके हैं। इसमें से 11 जुलाई को साढ़े 12 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। आंकड़ा 16 जुलाई तक का है।

अलग-अलग 53 स्पॉट पर 5 हजार या इससे अधिक की संख्या में पौधे रोपे गए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि हमारी गणना के मुताबिक 51 लाख पेड़ लगना है और उसकी कार्ययोजना जो बनाई गई थी, उसके मुताबिक ही काम हो रहा है। प्रशासन कम बारिश को लेकर थोड़ा चिंतित जरूर है।

ऐसे स्थान जहां 5 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए

  • आईडीए ने टीपीएस 5 में गार्डन 1, 3,9,15, 17,18 में 7 से 18 हजार तक पौधे लगाए।
  • आईडीए ने ही स्कीम 166 के सेंट्रल वर्ज में, स्कीम 151, 169-बी सुपर कॉरिडोर, 139, 169-ए, स्कीम 172, टीपीएस 8 के गार्डन 1 व 2, टीपीसी 3 के गार्डन 5, 6, आईएसबीटी-एमआर-10, आरई-2 बिचौली हप्सी से कनाड़िया में 5 हजार से अधिक पौधे लगाए हैं।
  • स्कीम 97 के उद्यान, रोपण क्षेत्र 3 में भी 15 से 16 हजार पेड़ लगाए हैं।
  • स्कीम 97 के उद्यान, रोपण क्षेत्र 3 में भी 15 से 16 हजार पेड़ लगाए हैं।
  • नगर निगम ने अब तक पितृ पर्वत पर 11 हजार, बीएसएफ बिजासन में 81 हजार व रेवती रेंज में 12.73 लाख पौधे लगाए।
  • जिला पंचायत से हेमा रेंज आर्मी लैंड महू, सिकंदरी पंचायत में 42 हजार पौधे लगाए।
  • वन विभाग ने गौंडकुआं मानपुर, नंदलाई, बावड़िया, चोरल, पठान पिपल्या, काचरोट, बंजारी, बड़ी जाम, कदवाली, काचरोट, तिल्लौर बुजुर्ग, राजपुरा सहित 26 साइट पर पौधे रोपे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ