Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गेंदबाजों के दम पर विश्व विजेता बना भारत:बुमराह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अर्शदीप टॉप विकेट टेकर; कुलदीप, हार्दिक और अक्षर गेमचेंजर

भारत दूसरी बार टी-20 क्रिकेट का विश्व विजेता बना लेकिन करोड़ों भारतीय अब भी इमोशनल हैं, वे इसी पल में, इसी जीत में और इसी मोमेंट में रहना चाहते हैं।

फैन्स और हमारे खिलाड़ियों का इमोशनल होना लाजमी भी है, आखिर भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जो जीता है। हालांकि, इस जीत, इस सपने को साकार बनाने वाले सबसे अहम किरदारों के बारे में शायद आपने अब तक उतना नहीं जाना, जितना उनके बारे में बताया जाना चाहिए।

वे हैं टीम के सभी गेंदबाज, जिन्होंने हर मुकाबले को विपक्षी टीम के जबड़े से जीत छीनकर हमारी झोली में डाली। स्टोरी में जानेंगे इन गेंदबाजों की टी-20 वर्ल्ड कप में परफॉर्मेंस और वे क्यों भारत को 11 साल बाद ICC ट्रॉफी जिताने के सच्चे किरदार साबित हुए।

हर मैच में 8 विकेट लिए, सुपर-8 टीमों में सबसे ज्यादा
भारत ने टूर्नामेंट में सबसे कम 12 खिलाड़ी ट्राय किए, इनमें 7 गेंदबाज रहे। इन्हीं गेंदबाजों ने 8 मैच में भारत के लिए 64 विकेट झटके, यानी हर मैच में 8 विकेट। हर मैच में औसत विकेट के मामले में हमारे बॉलर्स टॉप पर रहे।

रनर-अप साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने 65 विकेट लिए, लेकिन टीम ने भारत से एक मैच ज्यादा खेला। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत का एक मैच बारिश में बेनतीजा रहा। दोनों टीमों के गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए, यही कारण रहा कि दोनों के बीच फाइनल हुआ। हालांकि, हर मैच में विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाज आगे रहे, इसी कारण वह टीम को चैंपियन बना सके।

क्रिकेट में एक कहावत है, बड़े बल्लेबाज टीम को बड़े मैच जिताते हैं, लेकिन गेंदबाज पूरा टूर्नामेंट जिताते हैं। भारतीय गेंदबाजों ने इसे सही साबित किया।
क्रिकेट में एक कहावत है, बड़े बल्लेबाज टीम को बड़े मैच जिताते हैं, लेकिन गेंदबाज पूरा टूर्नामेंट जिताते हैं। भारतीय गेंदबाजों ने इसे सही साबित किया।

भारत की इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), विदेश मंत्री एस जयशंकर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई बड़े नेताओं ने बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो संदेश जारी कर  टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने कहा ‘इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन देश के गांव, गली मोहल्लों में आपने सबका दिल जीत लिया है।’



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ