इंदौर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प पर चलाये जा रहे एक पेड़ माँ के नाम अभियान में आज प्रसिद्ध अभिनेता श्री सुनील शेट्टी भी शामिल हुए। उन्होंने रेवती रेंज में पहुंचकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, महापौर परिषद के सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे।
इस मौके पर श्री सुनील शेट्टी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प पर शुरू हुए एक पेड़ माँ के नाम अभियान को अद्भुत बताया। उन्होंने इंदौर में इस अभियान के तहत 51 लाख पौधें रोपे जाने के अभियान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इंदौर पूरे देश में क्लिन सिटी के रूप में जाना जा रहा है। यह शहर अब ग्रीन सिटी के रूप में भी अपनी नई पहचान स्थापित करेगा। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने श्री सुनील शेट्टी को अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में बीएसएफ जवान भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ