प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में जन सुनवाई सम्पन्न हुई। जन सुनवाई में अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल सहित अन्य अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही यथासंभव उनका निराकरण किया। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर आवेदकों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया। ऐसी समस्याएं जो मौके पर निराकृत नहीं हो सकी उनके लिए समय-सीमा तय कर निराकरण के निर्देश अधिकारियों की दिये गए। जन सुनवाई में आज कॉलोनियों में प्लाट संबंधी विवाद, अवैध कब्जे, पैसे के लेन-देन, पारिवारिक विवाद सहित अन्य मामले प्रमुख रूप से आये। अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि वे इन प्रकरणों की समीक्षा कर आवेदकों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें। निराकरण की सूचना से आवेदकों को अवगत भी कराये।
0 टिप्पणियाँ