जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने खंडवा रोड़ से अतिक्रमण हटाये- दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर में मुहिम चलाकर यातायात सुधार को दृष्टिगत रखते हुए सड़कों और फुटपाथों पर किये गए अतिक्रमण हटाने के लिए निरन्तर कार्यवाही जारी है। इसी सिलसिले में आज जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा आईटी पार्क चौराहे से राधास्वामी तक कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में एसडीएम श्री राकेश परमार के साथ नगर निगम के रिमूवल सुपरवाइजर श्री मोहित शर्मा, श्री मुकेश खरे एवं दल प्रभारी श्री विनीत तिवारी की उपस्थिति में संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण कार्यवाही में 4 दुकानों के विरूद्ध 6 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही अनेक अस्थायी अतिक्रमण भी हटाये गये।
0 टिप्पणियाँ