Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जय गुरुदेव आश्रम इंदौर में लगा अनुयायियों का मेला:कुटिया में अनुयायियों ने किए दर्शन, एलईडी पर सुनाए बाबा के सत्संग

तेजाजी नगर मिर्जापुर स्थित जयगुरूदेव आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। सुबह से ही आश्रम परिसर में गुरु भक्तों व अनुयायियों का आना शुरू हो गया था। सुबह 8 बजे से दर्शन-पूजन का दौर शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा। आश्रम पर आने वाले गुरू भक्तों को शाकाहार अपनाने व मांस मंदिरा का त्याग करने का संकल्प भी इस दौरान दिलाया गया।

सत्संग में उपस्थित गुरु भक्त।
सत्संग में उपस्थित गुरु भक्त।

सत्संग में पहुंचे बड़ी संख्या में अनुयायी

​​​​​​​जय गुरुदेव आश्रम अध्यक्ष चतरसिंह राजावत, छोटेलाल जायसवाल एवं मोहन सलवारिया ने बताया कि ​​​​​​​ जय गुरुदेव आश्रम पर गुरु पूर्णिमा पर इन्दौर सहित अन्य राज्यों के गुरू भक्त भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। सुबह 11 बजे सत्संग व प्रवचन में एलईडी के माध्यम से जय गुरुदेव के संदेश व उपदेश सभी गुरु भक्तों को सुनाए व बताए गए। प्रवचनकारों ने सभी गुरु भक्तों को प्रवचनों में कहा कि इस जन्म में हमें दुर्लभ मनुष्य जीवन मिला है इसे गुरुदेव के बताए मार्ग पर लें जाएंगे तभी हमारा मनुष्य जीवन सफल ही नहीं सार्थक भी होगा। खेत की खरपतवार की तरह मनुष्य जीवन में काम, करोगी, मोह, माया खरपतवार समान हैं जो हमें सद मार्ग पर चलने से भटकाते हैं। वहीं सत्संग के पश्चात सभी गुरू भक्तों को शाकाहारी बनने एवं नशा नहीं करने का संकल्प भी दिलाया गया। गुरु पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए अनुयायियों ने शामिल होकर मंदिर में जय गुरुदेव के दर्शन पूजन कर महाप्रसादी ग्रहण की।

गुरु मंदिर में पहुंचते श्रद्धालु।
गुरु मंदिर में पहुंचते श्रद्धालु।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ