विगत दिनों सांवेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लंदन विलास कालोनी भांग्या में डकैती की घटना, वैष्णोधाम मंदिर ग्राम अलवासा में हमला एवं लूटपाट की घटना, ग्राम मुकाता के समीप कुटिया में रह रहे साधु एवं सेवादार के साथ लूट एवं हमला, स्कीम नंबर-54 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट नेरेसीडेंसी में पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में पुलिस आयुक्त श्री राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, इंदौर ग्रामीण आईजी श्री अनुराग, डीआईजी ग्रामीण श्री निमिष अग्रवाल, उप पुलिस आयुक्त श्री पंकज पांडे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इंदौर श्रीमती हीतिका वासल एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने हाल ही में विजयनगर क्षेत्र में बैंक डकैती में पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक की गई कार्रवाई और आरोपी को पकड़े जाने पर पुलिस टीम को बधाई भी दी।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि इंदौर जिले में लगातार लूटपाट की घटनाएं चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि लूटपाट जैसी घटनाओं पर कठोरता के साथ अंकुश लगाया जाये। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि में गश्ती बढ़ायी जाये। चोरी की घटनाओं को रोकने लिए हॉटस्पॉट चिन्हित कर चौक-चौराहों पर सतत चेकिंग की जाये। अवैध शस्त्र रखने के वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। संदिग्ध स्थानों को चिन्हित कर बैंक, एटीएम के आसपास विशेष चेकिंग कराई जाये। अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।
0 टिप्पणियाँ