उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग के संचालक श्री एस.बी. सिंह ने गत दिवस इन्दौर जिले का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना अंतर्गत स्थापित गुरु सम्पूर्ण इकाई बंगाली चौराहा इंदौर का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कच्ची घाणी तेल इकाई में योजना से हुए लाभ एवं बाजार मांग की जानकारी ली। उद्योग संचालक श्री माधव पाटीदार ने अपने अनुभव बताये तथा उन्होंने उद्यानिकी विभाग से प्राप्त सहयोग व उद्योग की सफलता के बारे में बताया। इसके बाद श्री एस.बी. सिंह महू पहुँचे। यहाँ उन्होंने जामली में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत कृषकों के यहाँ रोपित ड्रैगन फ्रूट का अवलोकन किया। इस दौरान संयुक्त संचालक उद्यान श्री डी.आर जाटव, उपसंचालक श्री डी. एस. चौहान एवं श्री मनोज यादव, श्री राहुल पाटीदार और श्री भगवत सिंह पंवार ,श्री गोविंद डाबर, डॉ. पूजा शुक्ला,श्री अजित द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ