Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संवेदनशील रूप: काफिले को रोककर भुट्टे की दुकान पर पहुंचे और जाना महिला का हाल

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का इंदौर प्रवास के दौरान संवेदनशील और सरलसहज स्वरूप दिखा। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट वापसी के दौरान चलते काफिले को रुकवाकर रामचंद्र नगर चौराहा पर एक भुट्टे की दुकान पर रूके। उन्होंने भुट्टे बेच रही श्रीमती सुमन पाटीदार से आत्मीयता पूर्वक बात की और भुट्टे भी लिये। उन्होंने सुमन की समस्याएं और हाल चाल पूछा तथा  समस्या निराकरण के लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बुजुर्ग महिला की नातिन कु. निकिता पाटीदार और नाती तुषार पाटीदार से बातचीत करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावटसांसद श्री शंकर लालवानीमहापौर श्री पुष्यमित्र भार्गवविधायक श्रीमती मालिनी गौडश्री मधु वर्मासंभागायुक्त श्री दीपक सिंहश्री गौरव रणदीवे सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ