Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर के श्रीराम मंदिर बड़ा गणपति पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया:महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा का हुआ गुरु पाद पूजन, भक्तों को दिया गुरु दीक्षा का मंत्र

बड़ा गणपति स्थित श्री राम मंदिर पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव रविवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह 8 बजे से गुरूपाद पूजन शुरू हुआ, जो रात्रि तक चलता रहा। इस उत्सव पर भक्तों को गुरू दीक्षा का मंत्र दिया गया।

लाल मंदिर भक्त मंडल द्धारा आयोजित गुरू पूर्णिमा महोत्सव की शुरूआत सुबह श्रीसीतारामजी व हनुमानजी का वेदमंत्रों द्धारा अभिषेक व पूजन अर्चन के साथ हुई। उसके बाद मंदिर के महामंडलेश्वर लालदास महाराज, महामंडलेश्वर भरतदास, संतोषी बाबा, श्री महंत लक्ष्मणदास महाराज और महंत गोपालदास महाराज की चरण पादुका का पाद पूजन अर्चन किया गया। उसके पश्चात महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री राधे राधे बाबा का गुरू पाद पूजन साधु संतों व आचार्य विद्धानों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भक्तों द्धारा किया गया। सुबह से शुरू हुआ पूजन का सिलसिला रात्रि तक चला। बड़ी संख्या में भक्तों ने गुरु पाद पूजन किया। भक्तों को गुरु दीक्षा का मंत्र भी दिया गया। साथ ही प्रसादी का वितरण भी किया गया।

गुरु देव का पाद पूजन करते हुए भक्तजन।
गुरु देव का पाद पूजन करते हुए भक्तजन।

महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू के आदर्शो व पद चिह्नों पर चलने वाला शिष्य ही सफलता के कदम छूता है। जीवन में सदैव सच्चाई का मार्ग अपनाए और बुराई के मार्ग को त्यागे। अधंकार को दूर करने वाला ही गुरू होता है। भक्त के जीवन को प्रकाशमय गुरू ही बनाता है। भारतीय वैदिक सनातन परंपरा का निर्वहन करे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ