आकर्षक सजावट से जगमगा उठा पूरा दादाजी धाम परिसर
खंडवा: दादाजी धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान भक्तों ने काफी उत्साह के साथ 'भज लो दादाजी का नाम' और 'भज लो हरिहर जी का नाम' का जाप करते हुए भक्त पहुंचे. उत्सव को लेकर दादाजी धाम में आकर्षक सजावट की गई. देश के अलग अलग क्षेत्रों से श्रद्धालु दर्शन करने दादाजी धाम पहुंच रहे हैं. वहीं, रात्रि आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से पट गया. बताया जाता है कि अवधूत संत बड़े दादाजी महाराज को टिक्कड़ पसंद था और वे श्रद्धालुओं प्रसाद में टिक्कड़ देते थे. तब से यह परंपरा अनवरत चल रही है और बड़े दादाजी महाराज और छोटे दादाजी महाराज की समाधी पर टिक्कड़ चटनी का भोग लगाया जाता है. वहीं, श्रद्धालुओं को गुरु पूर्णिमा पर विशेष रूप से टिक्कड़ के साथ नुक्ती का प्रसाद बांटी जा रही है.
0 टिप्पणियाँ