Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जागरूकता अभियान के तहत बस्तियों में किया गया महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक

कलेक्टर श्री आशीष ‍सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में महिला एवं बाल ‍‍विकास ‍विभाग द्वारा स्वयंसेवी ‍‍संगठनों के सहयोग से मिशन शक्ति योजना के तहत  महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के ‍लिए 100 ‍दिन का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं को उनसे संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में भी बताया जा रहा है।

            इस सिलसिले में आज मिशन शक्ति योजना के तहत वार्ड क्रमांक 67 की बालदा कॉलोनी बस्ती में शिविर लगाया गया। डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन इंदौर की जिला मिशन समन्वयक डॉ वंचना सिंह परिहार ने बताया कि कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की समस्त योजनाओं एवं महिलाओं संबंधित कानून एवं उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ऊर्जा डेस्कवन स्टॉप सेंटरघरेलू हिंसा से बचावछेड़छाड़ रोकने आदि के संबंध में जानकारी दी गई। स्वधार शक्ति सदनसखी निवास वर्किंग वुमन हॉस्टलवात्सल्य योजनाबेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए आवश्यकतानुसार पंजीयन के लिए भी महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया। भारत सरकार की महिला सशक्तिकरण संबंधी योजनाओं एवं कानूनी प्रावधान और अधिकारों की जानकारी पैरावोलेंटर अक्षर सामाजिक सेवा समिति इंदौर की सुश्री दीपमाला यादव द्वारा दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ