Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सांसद श्री शंकर लालवानी की केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात, कामों में आएगी तेजी


इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी ने राजमार्ग परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इंदौर एवं आसपास चल रही विभिन्न योजनाओं के काम में तेजी लाने का अनुरोध किया। इंदौर से खंडवा और इच्छापुरइंदौर से हरदा बैतूल होते हुए नागपुरइंदौर-उज्जैन-झालावाड़इंदौर-मुंबई मार्ग पर गणेश घाट में बन रही अतिरिक्त सड़कबेटमा में बन रहे लॉजिस्टिक पार्क पर चर्चा की। साथ हीआउटर रिंग रोड एवं बेस्ट प्राइस के पास बन रहे 3 लेयर ओवरब्रिज के बारे में विस्तार से बात हुई। राजमार्ग परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने बैठक में मौजूद अफसरों को काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।
      सांसद श्री शंकर लालवानी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को इंदौर के काम जल्द पूरे करने के निर्देश दिए हैं। साथ हीइंदौर में बन रहे आउटर रिंग रोड के पश्चिमी हिस्से के टेंडर हो गए हैं और पूर्वी हिस्से के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर मिलकर फैसला करेंगे। साथ हीसड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्रालय के राज्यमंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा जल्द ही इंदौर आकर प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ