रेसकोर्स रोड स्थित खेल प्रशाल में हजारों की संख्या में उपस्थित समग्र दिगंबर जैन समाज बंधुओं ने रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया। मुनि प्रमाण सागर महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा, अज्ञानता रूपी अंधकार से जीवन को प्रकाश की दिशा में ले जाने वाला, जो आत्मा को परमात्मा बना दे, वह गुरु है। गुरु के प्रति समर्पण भाव ही सच्चे शिष्य की पहचान है।
पलसीकर कॉलोनी स्थित सद्गुरु अण्णा महाराज संस्थान में सद्गुरु अण्णा महाराज ने भक्तों को आशीर्वचन दिए। उन्होंने भक्तों को प्रसाद के रूप में औषधीय और उपयोगी पौधों के बीजों का वितरण करते हुए आग्रह किया कि बीजों को अपने घरों में गमले में रोप दें। जब बीज अंकुरित हो जाएं तब पौधे की वर्षभर उचित देखभाल करें और अगले वर्ष की गुरु पूर्णिमा के पूर्व तैयार पौधे को वापस सौंप दें। वर्षभर बाद सभी पौधों को भूमि में उचित स्थान पर लगाकर एक वाटिका तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा प्रकृति को हम कुछ देंगे तभी वह हमें कुछ लौटाएगी।
0 टिप्पणियाँ