इन्दौर। युग पुरुष धाम जैसे आश्रम में हुई विभत्स घटना की पुनर्ववृत्ति ना हो इसके लिए शासन-प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। देशभर के वृद्धाश्रम, बाल आश्रमों की सघनता से जांच कराई जाना चाहिए। साथ ही हाथरस में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम के साथ किसी भी आयोजन को करने की अनुमति देनी चाहिए। भावपूर्ण संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा में अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने कहे।
जानकारी देते हुए समाजसेव मदन परमालिया ने बताया कि स्कूली बच्चों के साथ भावना पूजारी, मुकुल गोलवरकर, प्रतेश राजू, पियूष सिंह चौहान, मिथीलेश जोशी, निखिल सिंह एवं समस्त स्टाफ ने मृतक आत्माओं को मोमबत्ती जलाकर, पुष्पांजलि अर्पितकर, दो मिनिट का मोन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 टिप्पणियाँ