मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी के दो इंजीनियरों एवं एक अन्य तकनीकी कर्मचारी को खेल क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन को लेकर स्वतंत्रता दिवस पर ऊर्जा विभाग के राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। तीनों ही कार्मिकों तिलक नगर इंदौर जोन प्रभारी व इंजीनियर श्री विशाल वर्मा, मीटर टेस्टिंग शाखा इंदौर के इंजीनियर श्री पृथ्वीराज चौधरी, देवास में परीक्षण सहायक रूप में पदस्थ श्री नीरज चौहान को शक्तिभवन जबलपुर में मप्र ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार सुबह सम्मानित किया। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर, मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य ने तीनों ही कार्मिकों को राज्य स्तर पर चयन एवं खेल में श्रेष्ठ उपलब्धि पर बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ